Asia Cup 2022 से पहले भारत-पाकिस्तान का बड़ा नुकसान हो गया, दोनों टीमों की ताकत हुई कम

एशिया कप 2022 लंबे इंतजार के बाद 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

एशिया कप 2022 लंबे इंतजार के बाद 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. वैसे तो यह टूर्नामेंट साल 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से टलते-टलते 2022 में पहुंच गया. आखिरी बार 2018 में यूएई में ही 50 ओवर फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था. अबकी बार टी20 फॉर्मेट में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इसकी चमक-दमक पर असर पड़ा है. भारत और पाकिस्तान जैसी दो बड़ी टीमों के दो तूफानी खिलाड़ी एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में न केवल इस टूर्नामेंट बल्कि दोनों देशों के हाईवोल्टेज मैच का आकर्षण भी कुछ कम हुआ है.

 

भारतीय बॉलिंग अटैक के मुखिया जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. 20 अगस्त को खबर आई कि पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक के प्रमुख हथियार शाहीन अफरीदी भी नहीं खेलेंगे. दोनों ही चोटिल हैं. इससे टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दोनों देशों के मुख्य गेंदबाजों को आपस में टकराते देखने का मौका चला गया है. बुमराह और शाहीन दोनों के ही अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से वापसी की उम्मीद की जा रही है.

 

 

पीठ में चोट के चलते बुमराह बाहर

जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए हैं. उन्हें यह चोट हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर लगी थी. इसके बाद से वह आराम पर थे लेकिन एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के वक्त खबर आई कि बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इससे एशिया कप में भारत की उम्मीदों पर बुरा असर पड़ा. 2016 में डेब्यू के बाद से ही जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाज की धुरी हैं. उन्हें 2019 वर्ल्ड कप के बाद भी चोट लगी थी और तब वे काफी वक्त से क्रिकेट से दूर रहे थे. आशंका है कि वे शायद टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए. यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाना है. 

 

 

अफरीदी का घुटना चोटिल

अगर शाहीन अफरीदी की बात की जाए तो उनके दाएं पैर के घुटने में चोट है. उन्हें श्रीलंका दौरे पर गॉल में पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. इसके चलते वे टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. हाल ही में नेदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज से भी वे बाहर हो गए. हालांकि उनकी चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी सस्पेंस रखा. इसके चलते काफी सवाल भी उठे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share