जसप्रीत बुमराह की जगह पर मंडराया खतरा, साल 2025 के आख‍िरी दिन तेज गेंदबाज को लेकर आई बड़ी अपडेट

ICC Test Ranking: मिचेल स्टार्क और नोमान अली आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के काफी करीब आ गए हैं. दोनों बुमराह से 36 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह 879 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं. (PC: Getty)

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर एक टेस्ट बॉलर हैं.

बुमराह की 879 रेटिग पॉइंट्स है.

ICC  Test Ranking: जसप्रीत बुमराह की आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली उनके करीब आ गए हैं. बुमराह 879 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन दूसरे स्थान से उनका फासला सिर्फ 36 पॉइंट्स का है. स्टार्क और अली फिलहाल 843 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बराबरी पर हैं.

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

एडिलेड टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर जगह पर रहने वाले पैट कमिंस एशेज सीरीज का चौथा मैच ना खेलने के कारण चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. कमिंस के नाम 841 रेटिंग पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 836 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पांच में शामिल हैं.

चार मैचों में 26 विकेट

स्टार्क मौजूदा एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने चार मैचों में 17.42 की औसत से 26 विकेट लिए हैं. अली ने 2025 में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने चार मैचों में 17.5 की औसत से 30 टेस्ट विकेट लिए थे. मेलबर्न टेस्ट में 5/45 और 2/44 के आंकड़ों के साथ प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले इंग्लैंड के जोश टंग रैंकिंग में 13 स्थान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

हैरी ब्रूक को फायदा

बल्लेबाजों की रैंकिंग में हैरी ब्रूक तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ब्रूक इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर मेलबर्न टेस्ट जीत में 41 और नाबाद 18 रन बनाने की वजह से ऊपर आए हैं. ब्रूक के 846 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वो रूट से पीछे हैं, जो 867 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 स्थान पर हैं. केन विलियमसन (तीसरे), ट्रैविस हेड (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें), ब्रूक के ऊपर आने की वजह से सभी एक-एक स्थान नीचे आ गए हैं.

गिल को एक स्थान का फायदा

भारत के शुभमन गिल टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. गिल अभी 730 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ज़्यादा रैंक वाले भारतीय यशस्वी जायसवाल हैं, जो 750 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ का डोमेस्टिक में बवाल, उत्तराखंड के खिलाफ ठोका शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share