AFGvsBAN: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, टीम में किए 3 बदलाव, जानिए कैसी है Playing XI

AFG vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो का है. उसे अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से शिकस्त मिली थी.

AFG vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में यह मैच हो रहा है. इसमें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं. इसमें एक बदलाव शमीम हसन के रूप में हुआ है जो वनडे डेब्यू कर रहे हैं. वे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन और तंजिद हसन को बाहर किया है.

 

शाकिब ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह विकेट काफी अच्छी है और मौसम को देखते हुए पहले बैटिंग ठीक है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में कहा कि बल्लेबाजों ने निराश किया और जिसकी वजह से टीम को निराशा मिली. लेकिन नया दिन है और अच्छा विकेट है. उम्मीद है कि बड़े रन बनाएंगे.अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बैटिंग ही करते. यहां उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है. तैयारी भी अच्छी है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली है और एक सप्ताह से यहां पर है. 

 

बांग्लादेश-अफगानिस्तान में है करीबी टक्कर

 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान अभी तक वनडे में 14 बार आपस में टकराए हैं. इनमें से आठ बार बांग्लादेश और छह बार अफगानिस्तान जीता है. अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्ला टीम को वनडे सीरीज में मात दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में भी अफगान टीम ने कुछ-कुछ मौकों पर कमाल का खेल दिखाया था जिससे उलटफेर के आसार जगे थे.

 

 

 

 

बांग्लादेश को हर हाल में जीतना होगा मैच

 

बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो का है. उसे अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से शिकस्त मिली थी. वहीं अफगानिस्तान पहला ही मैच खेल रहा है तो उसके पास मौका रहेगा. लाहौर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहां दिन में तापमान ज्यादा रहता है जो शाम में 25 डिग्री तक आ सकता है. यहां पर 285 रन औसत स्कोर है. छह बार लाहौर में 300 से ऊपर के स्कोर बने हैं जिनमें से तीन बार लक्ष्य हासिल हुआ है. इस लिहाज से यहां बड़े रन बन सकते हैं.

 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन


शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहिद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहिदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्किन अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.

 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन


हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.

 

ये भी पढ़ें

'अगर रोहित-कोहली ने लगातार 4 फिफ्टी लगाई होती तो...', इशान किशन, केएल राहुल को लेकर भिड़े मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर

'दोस्ती बाउंड्री के बाहर छोड़कर आओ', गौतम गंभीर का भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हंसी ठिठोली पर तीखा बयान
ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share