भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज अगा सलमान चोटिल हो गए. जडेजा की गेंद पर सलमान स्वीप शॉट खेलना चाहते थे. इसी दौरान गेंद सीधा उनके चेहरे पर जा लगी और खून तक निकल आया. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय पारी का 21वां ओवर लेकर रवींद्र जडेजा आए. तभी उनके ओवर की आखिरी गेंद पर सलमान ने बिना हेलमेट पहलने स्वीप शॉट खेलना चाहा. इस पर सलमान गेंद को मिस कर गए और वह सीधा उनकी आंखों के नीचे जा लगी. इस पर सलमान की आंख के ठीक नीचे से खून रिसने लगा. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डॉक्टर्स मैदान में आए और उन्होंने उनकी चोट को ठीक किया. हालांकि इतना कुछ होने के बाद सलमान मैदान छोड़कर बाहर नहीं गए और फिर से बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए.
खराब स्थिति में पाकिस्तान
मैच की बात करें तो कोहली ने जहां 94 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं कोहली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 173 दिन बाद वापसी करने वाले केएल राहुल ने भी दमदार शतक जड़ा. राहुल ने भी अंत तक नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के से 111 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने 50 ओवरों के खेल में दो विकेट पर ही पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 24 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 96 रन बना डाले थे. चोट लगने के बाद अगा सलमान 32 गेंदों में दो चौके से 23 रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढ़ें :-