Asia Cup 2023 : नेपाल के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया Playing 'XI' का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका?

एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल (Pakistan vs Nepal) का सामना करने के लिए पाकिस्तान ने पानी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान के मुल्तान में होना है. इसके लिए पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) दोनों टीमों तैयार हैं. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया और पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing XI) का ऐलान करके जता दिया है कि उनका माइंड सेट इस मैच के लिए काफी क्लीयर है. पाकिस्तान की टीम अब नेपाल के साथ मैच में जीत से आगाज करना चाहेगी. इसके बाद दो सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होना है.

 

पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर 


पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ मैच के लिए ओपनिंग में फखर जमां और इमाम उल हक़ को मौक़ा दिया है. इमाम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान 91 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि फखर जमां नेपाल के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.

 

बाबर और रिजवान की जोड़ी मध्यक्रम की दीवार  


नंबर तीन पर कप्तान बाबर आजम ने खुद को रखा है. जबकि इसके बाद नंबर चार पर मोहम्मद रिजवान और फिर सलमान अली अगा खेलते हुए नजर आएंगे.  इस तरह पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ अपना मजबूत मध्यक्रम बरकरार रखा है.

 

शादाब पर निचले क्रम का भार


वहीं नंबर 6 पर पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर और उपकप्तान शादाब खान जबकि उसके बाद नंबर सात पर इफ्तिखार अहमद को चुना गया है. इफितखार भी स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जबकि इनके साथ मोहम्मद नवाज को भी स्पिनर के तौरपर टीम में शामिल किया गया है. 

 

घातक तेज गेंदबाजों की तिकड़ी


तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान ने नेपाल के सामने अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों को उतारने के फैसला किया है. इसमें नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राऊफ को शामिल किया है. ये तीनों गेंदबाज ओनी घरेलू सरजमीं पर नेपाल के बल्लेबाजों को मजा चखाने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगे.    

 

नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की Playing XI :- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ.

 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज
Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share