PAK vs NEP : बाबर आजम और इफ्तिखार के शतकों से पाकिस्तान ने एशिया कप में जीत से किया आगाज, नेपाल को 238 रनों से रौंदा

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan vs Nepal) ने बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतकों से नेपाल को बुरी तरह हराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में बाबर आजम (Babar Azam) और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) के दमदार शतकों से पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर जीत से दमदार आगाज किया.  बाबर आजम की कप्तानी वाले पाकिस्तानी टीम ने दमदार बल्लेबाजी से पहले खेलते हुए 6 विकेट 342 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की टीम 104 रन ही बना सकी. जिससे नेपाल को टीम को  238 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 151 रनों की पारी बाबर आजम ने खेली. जबकि गेंदबाजी में सबसे अधिक 4 विकेट शादाब खान ने लिए. अब पाकिस्तान का सामना दो सितंबर को भारत से श्रीलंका के कैंडी में होगा. 

 

104 पर सिमटा नेपाल
 

343 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत सही नहीं रही. उसके 82 रन के स्कोर पर 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद भी हालांकि विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और नेपाल की टीम 23.4 ओवरों में 104 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 4 विकेट स्पिनर शादाब खान ने लिए. जबकि दो-दो विकेट शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राऊफ ने लिए. नेपाल के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 46 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन सोमपाल कामी ही बना सके. जबकि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. 


124 रन पर गिरे 4 विकेट 


मुल्तान में इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 124 रनों के स्कोर तक उसके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें इमाम उल हक़ (5 रन), फखर जमां (14 रन), अगा सलमान (5 रन) और मोहम्मद रिजवान (44) रन कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 

बाबर ने जमाया रिकॉर्ड शतक 


इस तरह पाकिस्तान के चार विकेट गिरने के बाद नंबर 6 पर बलेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद ने कप्तान बाबर आजम का साथ निभाया. इन दोनों ने नेपाल के गेंदबाजों पर हमला बोला. जिससे नेपाल की टीम बैकफुट पर चली गई. बाबर ने 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के से 151 रनों की पारी खेली. जिससे एशिया कप में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वह इकलौते कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. कोहली ने बतौर कप्तान 136 रनों की पारी खेली थी. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 19 शतक जड़ने के मामले में भी बाबर ने कोहली को पछाड़ दिया है. बाबर अब सबसे तेज 19 वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. जबकि बाबर आजम का एशिया कप में ये पहला शतक भी है.

 

इफ्तिखार ने भी जमाया सैकड़ा


बाबर को शतक जड़ता देख इफ्तिखार ने भी वनडे करियर का पहला शतक जमाया और अंत तक 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के से 109 रनों की नाबाद पारी खेली. ये उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी रहा. इफ्तिखार और बाबर के बीच 5वें विकेट के लिए 214 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जो पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 5वें विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. जिससे पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 342 रनों का विशाल स्कोर बनाया. नेपाल के लिए सबसे अधिक दो विकेट सोमपाल कामी ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 
Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को क्यों अश्विन ने बताया सबसे खतरनाक टीम, जानें वजह

राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share