Asia Cup 2023: जानिए एशिया कप का गुणा-गणित, क्या है स्क्वॉड, कब कौन जीता, कैसा है इतिहास और कहां दिखेंगे मैच

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 सितंबर को पाकिस्तान नेपाल मैच के साथ होने जा रहा है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 सितंबर को पाकिस्तान नेपाल मैच के साथ होने जा रहा है. टूर्नामेंट का 16वां एडिशन 19 दिन तक चलेगा और 17 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. इतिहास में पहली बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है और मुकाबले पाकिस्तान व श्रीलंका में होंगे. भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के चलते दो देशों में मुकाबले हो रहे हैं. पाकिस्तान में केवल चार मैच होंगे जबकि बाकी के श्रीलंका में होने हैं. भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच कैंडी में 2 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगा. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा सात बार यह टूर्नामेंट जीता है. एशिया कप इस बार टीमों के लिए 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी का काम करेगा. इससे पहले जान लेते हैं एशिया कप से जुड़ी जरूरी बातें.

 

एशिया कप का क्या इतिहास है


एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी. इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका खेले थे. अभी तक एशिया कप के 15 एडिशन हो चुके हैं. इस दौरान दो बार 2016 और 2022 में यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. बाकी के 13 एडिशन वनडे फॉर्मेट में रहे. इस बार भी एशिया कप 50 ओवर का ही होगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई इसके मेजबान रह चुके हैं. इस बार पाकिस्तान मेजबान हैं लेकिन भारत के सुरक्षा कारणों से उसके यहां जाने से इनकार करने पर हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे तो बाकी के श्रीलंका में हैं.

 

पाकिस्तान 15 साल बाद कर रहा मल्टी टीम टूर्नामेंट की मेजबानी


पाकिस्तान लंबे समय बाद किसी मल्टी टीम टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. उसने आखिरी बार 2008 में एशिया कप होस्ट किया था. इसके बाद से अब जाकर वह इस टूर्नामेंट का मेजबान है. 2008 में जब पाकिस्तान में एशिया कप हुआ था तब श्रीलंका विजेता बना था और उसने भारत को हराया था.

 

अभी तक कौन रहा है एशिया कप का सिकंदर


भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है. उसने सात बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रीलंका छह बार एशिया कप विजेता बना है तो पाकिस्तान को दो बार कामयाबी मिली है. भारत और पाकिस्तान कभी भी एशिया कप के फाइनल मे नहीं भिड़े हैं.

एशिया कप 2022 में क्या हुआ था


पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला गया था. मेजबानी श्रीलंका के पास थी लेकिन उसके यहां अशांति होने से इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे. भारतीय टीम ग्रुप चार से बाहर हो गई थी. श्रीलंका और पाकिस्तान ने फाइनल खेला जिसमें श्रीलंकन टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया.

 

एशिया कप 2023 का क्या है फॉर्मेट है और किस ग्रुप में कौनसी टीमें शामिल 


इस बार के एशिया कप में कुल छह टीमें खेल रही हैं. इन्हें ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. ग्रुप ए में तीन टीमें हैं और ग्रुप बी में बाकी की तीन टीमें. सबसे पहले यह आपस में खेलेंगी. हरेक ग्रुप के टॉप दो पायदान पर रहने वाली टीमें सुपर चार में जाएंगी और आपस में खेलेंगी. यहां जो दो टीमें सबसे ऊपर होंगी वे फाइनल में खेलेंगी.

 

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

 

एशिया कप 2023 को भारत में कैसे और कहां देख सकते हैं


भारत में मौजूद फैंस एशिया कप 2023 को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. अगर ऑनलाइन मैच देखना है तो हॉटस्टार ऐप मददगार होगी. एशिया कप के मुकाबले दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे.

 

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

 

एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि फाइनल समेत बाकी के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में चार में से तीन मैच ग्रुप स्टेज के रहेंगे जबकि एक मैच सुपर चार का रहेगा. पाकिस्तान में होने वाले मैचों में एक मुल्तान में खेला जाएगा जबकि तीन लाहौर में है. श्रीलंका में ग्रुप स्टेज के तीन मैच कैंडी में खेले जाएंगे तो बाकी के कोलंबो में होंगे.

 

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

 

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

 

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  (संभावित श्रीलंका vs बांग्लादेश)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (संभावित भारत vs पाकिस्तान) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो


एशिया कप 2023 में शामिल हो रहे देशों की स्क्वॉड

 

एशिया कप भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

 

एशिया कप पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

 

रिजर्व- तैयब ताहिर.

 

एशिया कप बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तंजिम हसन, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद नईम.

 

स्टैंडबाय प्लेयर्स: ताइजुल इस्लाम, सैफ हसन.

 

एशिया कप अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), करीम जनत, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अब्दुल रहमान और मोहम्मद सलीम सफी.

 

एशिया कप नेपाल टीम: रोहित पॉडेल (कप्तान), कुशल भुर्तल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

 

एशिया कप श्रीलंका टीम- अभी ऐलान होना बाकी.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 की टीम इंडिया का इस तारीख को होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की
राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज

KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share