भारत और नेपाल (India vs Nepal) के बीच श्रीलंका के कैंडी में एशिया कप 2023 ग्रुप स्टेज का मुकाबला जारी है. इस दौरान टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी फिरकी से इतिहास रच डाला. जडेजा ने नेपाल के खिलाफ तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) की बराबरी कर डाली है.
ADVERTISEMENT
जडेजा ने रचा इतिहास
नेपाल के सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया ने ढीली फील्डिंग के चलते पहली 26 गेंदों में तीन कैच छोड़कर तीन बार जीवनदान दिया. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई. जबकि इसके बाद नेपाल के मध्यक्रम को साफ़ करने में जडेजा ने कोई कोताही नहीं बरती. जडेजा ने नेपाल के खिलाफ 10 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे वह वनडे फॉर्मेट वाले एशिया कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में इरफ़ान पठान की बराबरी पर आ गए हैं. जडेजा के नाम जहां कुल 22 विकेट हो गए हैं. वहीं इतने ही 22 विकेट टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान के नाम भी दर्ज हैं.
वहीं एशिया कप के इतिहास (वनडे फॉर्मेट) में बात करें तो सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. जिनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद 15 विकेट कपिल देव तो आर. अश्विन के नाम 14 विकेट दर्ज हैं.
नेपाल ने बनाए 230 रन
मैच में बारिश की खलल के बीच नेपाल की टीम ने सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख की 58 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में नंबर 8 के बल्लेबाज सोमपाल कामी के 48 रनों की बदौलत भारत के खिलाफ 48.2 ओवर में ऑलआउट होने तक 230 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में जडेजा के अलावा 9.2 ओवरों में 61 रन देकर तीन विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी चटकाए.
ये भी पढ़ें :-