Babar Azam : 151 रनों की पारी से मुल्तान में सुल्तान बने बाबर आजम, विराट कोहली को पछाड़ बरसाए ये रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 के पहले मैच में बाबर आजम (Babar Azam vs Virat Kohli) ने 151 रनों की पारी खेल विराट कोहली को दो मामलों में पछाड़ डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज बाबर आजम अपने वनडे करियर में कभी नहीं भूलना चाहेंगे. पाकिस्तान के मुल्तान में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Century) ने सुल्तान वाले अंदाज से बल्लेबाजी की और 131 गेंदों में 14 चौके व चार छक्के से 151 रनों की पारी खेल डाली. जिससे बाबर आजम ने एक नहीं बल्कि दो बड़े मामलों में ना सिर्फ विराट कोहली को पीछे छोड़ा बल्कि उनके साथी और पाकिस्तान क्रिकेट के चाचा कहे जाने वाले इफ्तिखार अहमद ने भी गेंद के धागे खोल डाले. जिससे पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 6 विकेट पर 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.  

 

124 रन पर गिर गए थे 4 विकेट


मुल्तान के मैदान में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही 25 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ (5) और फखर जमां (14) सस्ते में चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम और नंबर चार पर आने वाले मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला.  बाबर और रिजवान के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई. तभी रिजवान 50 गेंदों में 6 चौके से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अगा सलमान कुछ ख़ास नहीं कर सके और 14 गेंदों में 5 रन ही बना सके. 124 रन पर चार विकेट खोने के बावजूद एक छोर बाबर ने संभाले रखा और कप्तानी पारी खेल डाली.

 

बाबर और इफ्तिखार ने काटा बवाल 


बाबर ने 5वें विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद के साथ पारी को आगे बढाया. इन दोनों ने नेपाल के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला और मुल्तान में बाबर शतक जड़कर सुल्तान बन गए. बाबर ने 109 गेंदों में 10 चौके से शतक पूरा किया. जिसके बाद बाबर ने गियर बदला और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली. बाबर ने इस दौरान अपने करियर का ना सिर्फ 19वां शतक पूरा किया. बल्कि एशिया कप में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले इकलौते कप्तान भी बन गए.

 

बतौर कप्तान कोहली को पछाड़ा 


बाबर ने 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के से 151 रनों की पारी खेली. जिससे एशिया कप में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वह इकलौते कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. कोहली ने बतौर कप्तान 136 रनों की पारी खेली थी. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 19 शतक जड़ने के मामले में भी बाबर ने कोहली को पछाड़ दिया है. बाबर अब सबसे तेज 19 वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

 

वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 19 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 


बाबर आजम - 102 पारी
हाशिम अमला- 104 पारी
विराट कोहली- 124 पारी
डेविड वार्नर- 139 पारी
एबी डिविलियर्स- 171 पारी

 

घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-


बाबर आजम- 7 शतक 
मोहम्मद यूसुफ - 7 शतक 
एजाज़ अहमद - 5 शतक 
जहीर अब्बास - 5 शतक


इफ्तिखार अहमद ने भी रचा इतिहास 


बाबर का साथ इफ्तिखार अहमद ने भी बखूबी निभाया और ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इफ्तिखार ने 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के से 109 रनों की नाबाद पारी खेली. ये उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी रहा. इफ्तिखार और बाबर के बीच 5वें विकेट के लिए 214 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जो पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 5वें विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. इसके साथ ही इफ्तिखार पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले ये कारनामा उमर अकमल ने साल 2014 में किया था. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023, IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को क्यों अश्विन ने बताया सबसे खतरनाक टीम, जानें वजह

राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share