'मुझे कॉल और मैसेज आ रहे हैं कि भारत ने मैच फिक्स किया था', ये क्या बोल गए शोएब अख्तर, जानें पूरा मामला

भारत और श्रीलंका मैच को लेकर शोएब अख्तर के पास कई कॉल और मैसेज आए जिसमें ये कहा गया कि भारत ने मैच फिक्स किया है. लेकिन अब अख्तर ने एक वीडियो के जरिए चुप्पी तोड़ी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

शोएब अख्तर ने मीम्स बनाने वालों की क्लास लगाई है.अख्तर के पास मैच फिक्सिंग को लेकर कॉल और मैसेज आ रहे हैं.भारत और श्रीलंका मैच के दौरान हुआ था बवाल.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उन लोगों की क्लास लगाई है जो दावा कर रहे थे कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 (Asia Cup 2023) मैच में खराब प्रदर्शन करने की प्लानिंग की थी. अख्तर ने कहा कि उन्हें ऐसे मैसेज और कॉल आए जिनमें दावा किया गया कि भारत ने मैच फिक्सिंग की है और एशिया कप से पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर टीम श्रीलंका के खिलाफ हारने की प्लानिंग बनाई है. भारत से 228 रन से हराने के बाद बाबर एंड कंपनी इस उम्मीद में थी कि भारत- श्रीलंका को कैसे भी हरा दे. लेकिन श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने भारत के 5 बल्लेबाजों को जैसे ही पवेलियन भेजा, ऐसा लगा कि टीम इंडिया ये मैच हार जाएगी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने अंत में टीम को जीत दिला दी और तब जाकर पाकिस्तान और फैंस ने राहत की सांस ली.

 

 

 

अख्तर ने लगाई लताड़

 

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या कर रहे हो. मुझे ये कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि इंडिया ने मैच फिक्स किया है. वे पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं. क्या तुम ठीक हो? श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की. वेल्लालागे और असालंका ने अच्छी गेंदबाजी की. आपने देखा वो 20 साल का बच्चा? उसने रन भी बनाए. मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोनकॉल आ रहे हैं कि वो जाबूझकर हार रहे थे.'

 

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो फाइनल में जाना चाहते हैं. आप बिना किसी वजह से मीम्स बना रहे हैं. भारत की ओर से यह अच्छा फाइटबैक था. जिस तरह से कुलदीप खेला, वो शानदार था. जसप्रीत बुमराह को देखिए, छोटे टोटल को बचाव करते हुए फाइट देखिए.'

 

बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 की इकलौती टीम है जिसने सुपर 4  के दोनों मुकाबलों पर कब्जा किया. बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. और पाकिस्तान- श्रीलंका के बीच का मुकाबला गुरुवार को ये तय कर देगा कि टीम इंडिया के साथ 17 सितंबर को कौन सी टीम फाइनल खेलेगी. लेकिन मैच में अगर बारिश आती है तो दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट मिलेंगे. ऐसे में पाकिस्तान बाहर हो जाएगा और फिर श्रीलंका फाइनल खेलेगी. क्योंकि नेट रन रेट के मामले में श्रीलंका पाकिस्तान से काफी बेहतर है.

 

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, BAN मुकाबले से पहले इस बल्लेबाज ने दिए फिट होने के संकेत, ट्रेनिंग सेशन में बहाया पसीना

कोहली ने अश्विन से कही थी बड़ी बात, धोनी नहीं बल्कि मैच के दौरान इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से कांप उठता है हर कप्तान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share