India vs Nepal: बारिश ने रोका मैच, बचे ओवर खेले बिना ही नेपाल की पारी खत्म हुई तो टीम इंडिया को कब, कितना लक्ष्य मिलेगा?

भारत नेपाल के बीच एशिया कप 2023 के मैच में बारिश ने खलल डाल दी. खेल रोके जाने के समय नेपाल ने 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बना लिए थे. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारी बरसात आने की वजह से भारत और नेपाल की टीमों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

India vs Nepal Asia Cup 2023: भारत नेपाल के बीच एशिया कप 2023 के मैच में बारिश ने खलल डाल दी. भारी बरसात आने की वजह से दोनों टीमों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. खेल रोके जाने के समय नेपाल ने 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने अर्धशतक लगाया. भारत की ओर से बॉलिंग में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)सबसे कामयाब रहे जिन्होंने तीन सफलताएं मिलीं. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन पर खेल रहे थे. बारिश के चलते भारत-नेपाल मैच के पूरे होने पर संकट के बादल हैं. ऐसे में भारत को डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत लक्ष्य मिल सकता है. जानिए भारत को कितना लक्ष्य मिल सकता है.

 

अगर अब नेपाल टीम बैटिंग नहीं कर पाती है तो भारत को 37 ओवर में 207 रन का लक्ष्य मिलेगा. इसी तरह खेल केवल 20 ओवर तक सिमट जाता है तब टीम इंडिया के सामने 141 रन का लक्ष्य रहेगा. भारत-नेपाल मैच में पहले भी बीच-बीच में बारिश ने दखल डाला. लेकिन तब हल्की बारिश थी. नेपाल की पारी के 38वें ओवर में तेज बरसात आई जिसने मैच रोकने को मजबूर किया. इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की 80 फीसदी संभावना जताई गई थी.

 

 

नेपाल की बैटिंग में क्या खेल हुआ 

 

नेपाल के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. इसके बाद भारत को पहली सात गेंदों में ही दो कामयाबी मिल जाती लेकिन मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की गेदों पर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने लगातार दो कैच टपकाए. कुछ देर बाद विकेटकीपर इशान किशन भी कैच नहीं पकड़ पाए. इसका फायदा लेकर नेपाल के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ दिए. कोहली से जीवनदान पाने वाले आसिफ ने 58 रन की पारी खेली. वे भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले नेपाली बल्लेबाज बने. उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे. 

 

 

उनके अलावा दूसरे ओपनर कुशल भुर्तल ने 25 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 38 रन बनाए. भारत को पहली कामयाबी शार्दुल ठाकुर ने दिलाई जिन्होंने भुर्तल को कीपर के हाथों कैच कराया. फिर जडेजा ने भीम सार्की (7), रोहित पॉडेल (5) और कुशल मल्ला (2) के विकेट जल्दी-जल्दी दिलाए. गुलशन झा ने 25 रन की बढ़िया पारी खेली लेकिन वे सिराज की गेंद पर आउट हो गए. सिराज ने ही आसिफ को भी रवाना किया.

 

ये भी पढ़ें

टखने में लगी मेटल की प्लेट, दर्द में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलने पर मंडराया संकट
भारतीय गेंदबाज ने घर से 14,686 किलोमीटर दूर जाकर रचा इतिहास, 4 विकेट से वेस्ट इंडीज में किया कमाल, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share