IND vs SL Final Weather Update: बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा Asia Cup का चैंपियन?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. मैच कोलंबो में होगा, जहां मौसम काफी बिगड़ा हुआ है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनलकोलंबो का मौसम कर सकता है फाइनल में परेशान

फाइनल के लिए रखा गया रिजर्व डे

एशिया कप के काफी मैच बारिश से प्रभावित रहे. ग्रुप स्‍टेज में बारिश ने भारत और पाकिस्‍तान का मैच धो दिया. इसके बाद सुपर फोर में भी दोनों की टक्‍कर 2 दिन चली. पाकिस्‍तान और श्रीलंका के मुकाबले में भी बारिश विलेन बनी. अब खराब मौसम का यही डर फाइनल को लेकर हर किसी को डरा रहा है. कोलंबो में रविवार को भारत और श्रीलंका की टीम खिताब के लिए आमने-सामने होगी.  श्रीलंका की नजर खिताब बचाने पर है. उसने पिछले साल पाकिस्‍तान को हराकर खिताब जीता था. वहीं भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कप जीता.

 

रोहित शर्मा की टीम की नजर 8वीं बार इस खिताब को जीतने पर है, मगर इस मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. हालांकि फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, मगर ये भी दिल तोड़ने वाली खबर है कि रिजर्व डे वाले दिन भी भारी बारिश की आशंका है. रविवार की सुबह कोलंबो में काले बादल छाए रहेंगे, साथ ही तेज हवा और आंधी भी चलने का पूर्वानुमान है. देर शाम भी ऐसे ही मौसम की आशंका है  एक्‍यूवेदर के अनुसार रात में आंधी तूफान के साथ  साथ 80 फीसदी बारिश की आशंका है.

 

रिजर्व डे पर भी बारिश

 

रिजर्व डे यानी 18 सितंबर के मौसम की बात करें तो शाम 8 बजे तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर इसके बाद रात 9 बजे 56 और  10 बजे 61 फीसदी बारिश के चांस है. खराब मौसम के कारण अगर दोनों दिन खेल नहीं हो पाता है तो दोनों टीमें जॉइंट विनर होगी. एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब 2 टीम जॉइंट विनर्स होंगी.

 

पहले भी ट्रॉफी शेयर कर चुकी दोनों टीमें

 

भारत और श्रीलंका की टीम पहले भी एक ट्रॉफी शेयर कर चुकी है. इससे पहले 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में भी बिल्‍कुल ऐसी ही स्थिति बनी थी. वो फाइनल भी भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में ही खेला गया था, मगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और फिर दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया गया.

 

ये भी पढ़ें:-

 

जो है मैच विनर उसे तो टीम इंडिया हाथ से निकलने दे रही है, वर्ल्‍ड कप कैसे जीतेगी?

भारत के खिलाफ Asia Cup Final से पहले श्रीलंका को झटका, 5 मैचों में 8 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share