PAK vs BAN: हारिस रऊफ-नसीम शाह की आग उगलती बॉलिंग के बाद इमाम-रिजवान की फिफ्टी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी पटखनी

PAK vs BAN Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में विजयी अभियान जारी रखते हुए बांग्लादेश को सुपर-4 के मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

हारिस रऊफ (19 पर चार) और नसीम शाह (34 पर तीन) की जबरदस्त बॉलिंग के आगे बांग्लादेश की पारी 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम (64) और शाकिब अल हसन (53) ही लड़ सके.

PAK vs BAN Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में विजयी अभियान जारी रखते हुए बांग्लादेश को सुपर-4 के मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. 194 रन के लक्ष्य को मेजबान ने इमाम उल हक (Imam Ul Haq) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के अर्धशतकों के बूते 10.3 ओवर बाकी रहते हासिल किया. इमाम ने 84 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 78 रन की पारी खेली तो रिजवान 79 गेंद में सात चौकों व एक छक्के से 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले हारिस रऊफ (19 पर चार) और नसीम शाह (34 पर तीन) की जबरदस्त बॉलिंग के आगे बांग्लादेश की पारी 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. उसकी ओर से मुश्फिकुर रहीम (64) और शाकिब अल हसन (53) ही लड़ सके. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. लेकिन बाकी बल्लेबाज रन नहीं जुटा सके.

 

पाकिस्तान को अब सुपर-4 में अगला मैच 10 सितंबर को भारत से खेलना है जबकि बांग्लादेश की टक्कर 9 सितंबर को श्रीलंका से होनी है. ये मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होंगे. पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के साथ ही एशिया कप 2023 में पाकिस्तान चरण के मुकाबले पूरे हो गए. पाकिस्तान ने अपने घर में बांग्लादेश को 12वीं बार हराया है. आज तक वह कभी इस टीम से घर में नहीं हारा है.

 

 

पाकिस्तान ने कैसे किया रनों का पीछा

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश की कसी हुई बॉलिंग के आगे फख़र जमां के रूप में पहला विकेट 35 के स्कोर पर गंवा दिया. उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया. फख़र ने 31 गेंद में 20 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने 22 गेंद में एक चौके से 17 रन बनाए. वे तस्किन अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए. इमाम और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया. इमाम ने 61 तो रिजवान ने 71 गेंद में फिफ्टी पूरी की. मेहदी हसन मिराज ने इमाम को आउट कर बांग्लादेश को तीसरी कामयाबी दिलाई लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था. रिजवान और आगा सलमान (12) ने मिलकर बाकी का काम पूरा किया.

 

 

बांग्लादेश की पारी में क्या हुआ

 

इससे पहले मुशफिकुर रहीम (87 गेंद में 64 रन, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन, सात चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश 193 रन पर सिमट गया. मुश्फिकुर और शाकिब के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट पहले पावर प्ले में ही 47 रन तक गंवा दिए थे जबकि 30 से 39 ओवर के बीच में टीम ने 47 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए.राउफ ने अपनी गति से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान किया तो नसीम की स्विंग और सीम का विरोधी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

 

पिछले मैच के शतकवीर मेहदी हसन मिराज खाता तक नहीं खोल पाए. मोहम्मद नईम (20) और लिटन दास (16) ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन इनकी पारी लंबी नहीं खिंच सकी. तौहीद हृदय (02) दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. शाकिब-मुश्फिकुर की साझेदारी टूटने के बाद टीम ने अंतिम पांच विकेट 19 रन पर गंवाए.

 

ये भी पढ़ें

Indian Team Coach: क्या राहुल द्रविड़ की वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के कोच पद से छुट्टी हो जाएगी?
PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला

BCCI In Pakistan: पाकिस्तान की मेहमाननवाजी ने जीता रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला का दिल, बताया पड़ोसी देश में कैसे हुई खातिरदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share