IND vs PAK Cricket: पाकिस्तान जाकर क्या मैसेज देंगे BCCI प्रेसीडेंट और उपाध्यक्ष, फिर से शुरू होगी दोनों देशों की सीरीज?

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे.

Profile

Nitin Srivastava

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के बुलावे पर ये दोनों जा रहे हैं. इसके तहत बिन्नी और शुक्ला दोनों 4 से 7 सितंबर के बीच पाकिस्तान में रहेंगे और वहां पर होने वाले मैच देखेंगे. यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था और एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा रहा है. अपने दो बड़े अधिकारियों को पाकिस्तान भेजकर बीसीसीआई यह संदेश देना चाहता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है और न ही उसका बॉयकॉट कर रहा है.

 

स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि इस दौरे के जरिए पाकिस्तान को संदेश दिया जाएगा कि क्रिकेट जोड़ता है. हम किसी का बहिष्कार नहीं कर रहे और ऐसा समझना भी नहीं चाहिए. एशिया कप के आयोजन के मसले पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया तो पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी दे दी थी. बीसीसीआई का कहना था कि उसने भी 2016 में अपनी मेजबानी वाले एशिया कप को यूएई में कराया था तो पाकिस्तान को भी ऐसा करना चाहिए और मैच श्रीलंका में कराना चाहिए. लेकिन पाकिस्तान मेजबानी पर अड़ गया था. बाद में बात हाइब्रिड मॉडल पर बनी जिसके तहत पाकिस्तान में एशिया कप के चार मैच हो रहे हैं. बाकी के मुकाबले श्रीलंका में हैं.

 

क्या भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों पर बात होगी?


इस बात की चर्चाएं हैं कि बीसीसीआई अधिकारियों के पाकिस्तान जाने के दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्तों पर बात हो सकती है. लेकिन बीसीसीआई सूत्र ने इससे इनकार किया. सूत्र ने कहा, 'नहीं. इस मसले पर कुछ भी बात नहीं होगी क्योंकि इसके लिए सरकार की अनुमति चाहिए होती है और हम इस बारे में एकदम स्पष्ट हैं.'

 

जब सूत्र से पूछा गया कि दोनों बोर्ड के अधिकारियों के मिलने पर क्या बात हो सकती है तो उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे कि बातें कैसे आगे बढ़ती हैं. लेकिन वर्ल्ड कप और भारत पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर सामान्य बातें होंगी. डेलिगेशन के जाने में कोई नुकसान नहीं है क्योंकि मीटिंग तो होती रहती हैं.'

 

2012 के बाद से भारत पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज नहीं


भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार साल 2012 में हुई थी. तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. भारत आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गया था. राजनीतिक वजहों और सीमा पर तनाव के चलते भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट के रिश्तों पर विपरीत असर पड़ा है. अभी दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेलते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Indian Team Yo Yo Test: शुभमन गिल यो यो टेस्ट में सबसे आगे, विराट कोहली को पछाड़ा, इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट बाकी

Virat Kohli: 9 साल के इंतजार के बाद एशिया कप में उतरेंगे किंग कोहली, अबतक तोड़े हैं इतने रिकॉर्ड्स
Team India Title Rights : टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की लगी लॉटरी, एक मैच के मिलेंगे इतने करोड़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share