Rohit Sharma Asia Cup Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप 2023 फाइनल (Asia Cup Final) में पहुंच गई. पाकिस्तान और श्रीलंका को सुपर-4 के मुकाबलों में शिकस्त देकर टीम इंडिया नौवीं बार इस टूर्नामेंट की खिताबी टक्कर के लिए जगह बनाने में कामयाब रही है. 17 सितंबर को भारत एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका मैच में जीतने वाली टीम से सामना करेगा. लेकिन रोहित शर्मा ने फाइनल से पहले ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया. उनके नेतृत्व में दूसरी बार भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2018 में जब भारत ने एशिया कप जीता तब रोहित ही कप्तान थे. दिलचस्प बात है कि रोहित के कप्तान रहते हुए भारत वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में अभी तक हारा नहीं है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने अभी तक पांच साल के अंतराल में एशिया कप के दो एडिशन के नौ मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इनमें से आठ मुकाबले जीते हैं. एक मैच बारिश के चलते नतीजे तक नहीं पहुंच सका.
रोहित की कप्तानी में एशिया कप में कब-कब जीता भारत
वर्तमान एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था लेकिन बारिश की वजह से उसका रिजल्ट नहीं आ सका. इसके बाद नेपाल से टक्कर हुई जिसमें टीम इंडिया डकवर्थ लुईस सिस्टम के आधार पर 10 विकेट से जीता. सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 228 और श्रीलंका को 41 रन से मात दी. इस तरह एशिया कप 2023 में भारत अभी तक अजेय है. सुपर-4 में उसका आखिरी मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश के साथ है.
इससे पहले 2018 में एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. तब विराट कोहली टीम इंडिया के नियमित कप्तान थे लेकिन वे एशिया कप से दूर रहे थे और रोहित शर्मा को इसमें कप्तानी करने का मौका मिला. उनके रहते भारत ने ग्रुप स्टेज में हांग कांग को 26 रन और पाकिस्तान को आठ विकेट से धूल चटाई. फिर सुपर-4 में बांग्लादेश को सात विकेट, पाकिस्तान को नौ विकेट को हराया. भारत का अफगानिस्तान से मैच टाई रहा था लेकिन इसमें कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे. रोहित फाइनल में बतौर कप्तान लौटे और भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से पीटते हुए सातवीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
रोहित ने की अजहर की बराबरी
रोहित दूसरी बार भारत को एशिया कप फाइनल में लेकर गए हैं. इसके जरिए उन्होंने भारतीय कप्तानों में मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी की. लिस्ट में सबसे आगे एमएस धोनी हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने तीन बार एशिया कप फाइनल खेला और दो बार जीता. वैसे बतौर कप्तान रोहित तीसरी बार एशिया कप में उतरे. साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट हुआ था तब भारत सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गया था.
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, स्टार पेसर हुआ चोटिल, उमरान मलिक करेंगे रिप्लेस
Asian Games 2023 : भारत-पाकिस्तान की फाइनल में होगी टक्कर? सिर्फ 2 मुकाबले तय कर देंगे सुपरहिट मुकाबले का मंच
कुलदीप की फिरकी में नाच उठे बल्लेबाज, कुंबले छूटे पीछे, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे सबसे तेज स्पिनर