SL vs BAN, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने है. कैंडी के पल्लेकेले में यह मैच है. इसमें बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि विकेट सूखा है और बड़े रन बनाने की उम्मीद रखते हैं. बांग्लादेश की ओर से युवा बल्लेबाज तंजिद तमीम डेब्यू कर रहे हैं. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो बैटिंग ही पहले करना पसंद करते. उन्होंने बताया कि मथीशा पथिराना को खिला रहे हैं. उनके साथ स्पिन में दुनिथ वेल्लालागे होंगे जो बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका अभी एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2022 में अपनी मेजबानी में खिताब जीता था और फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी. लेकिन वर्तमान में यह टीम चोटों से बुरी तरह प्रभावित है. टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज और एक लेग स्पिनर अलग-अलग चोटों की वजह से एशिया कप से बाहर हैं. इनमें दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका और वानिंदु हसारंगा के नाम शामिल हैं. बांग्लादेश की हालत भी बहुत कुछ ऐसी ही है. तमीम इकबाल, लिटन दास, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोटों व बीमारी की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.
टॉस पर क्या बोले कप्तान
शाकिब ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हमें अपना बेस्ट देना होगा क्योंकि श्रीलंका घर पर काफी अच्छी टीम है. हमें केवल आज के मैच के बारे में सोचना है और पूरे 100 ओवर तक अच्छा करना है.' श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'टॉस हारना अच्छा है क्योंकि बारिश की संभावना है. हमारे मुख्य खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन हमने सभी एरिया कवर किए हैं. मुझे गेंद घूमने की उम्मीद है क्योंकि यहां पर लंका प्रीमियर लीग के मैच हुए थे. एशिया कप फैंस को काफी आकर्षित करता है.'
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरित असालंका, धनंजय डीसिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, कसुन रजीता, महीष तीक्षणा, मथिसा पथिराना, दुनिथ वेल्लालागे.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, तौहिद हृदय, मोहम्मद नईम, नजमुल हसन शंटो, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें
Asia Cup: पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली, बाबर-इफ्तिकार ने कई कीर्तिमान किए जमींदोज
ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप 2023 से पहले आया 83 की औसत और 123 की स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस के लिए मचाता है धूम
IND vs PAK Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच पर बाबर-इफ्तिखार का हल्ला बोल, कहा- हम जीतकर आ रहे हैं