Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड

Sri Lanka Squad Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Sri Lanka Squad Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. दासुन शनाका (Dasun Shanaka)की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से श्रीलंकाई टीम के ऐलान में देरी हुई. टीम के चार अहम खिलाड़ी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए. इनमें लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका, दुष्मंता चमीरा और लाहिरु कुमारा बाहर हो गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजापक्षा भी एशिया कप की श्रीलंकन टीम का हिस्सा नहीं हैं. एशिया कप का आगाज 30 सितंबर को पाकिस्तान नेपाल मैच के साथ होगा. इस बार चार मैचों को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. श्रीलंका एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है.

 

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हसारंगा, चमीरा, मदुशंका और कुमारा चोटों की वजह से टीम से बाहर हैं. बिनुरा फर्नान्डो और प्रमोद मदुशन के नाम बाहर हुए तेज गेंदबाजों की जगह भरने के लिए लाए गए हैं. कुसल परेरा अभी फ्लू से ठीक हो रहे हैं. जैसे ही वे पूरी तरह उबरेंगे वैसे ही टीम का हिस्सा बन जाएंगे. एशिया कप में श्रीलंका का पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश के साथ कैंडी में है. फिर दूसरा मैच 5 सितंबर को अफगानिस्तान से लाहौर में होना है. श्रीलंका एशिया कप के ग्रुप बी का हिस्सा है.

 

 

मैथ्यूज-चांडीमल को नहीं भेजा बुलावा

 

टीम में एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल जैसे सीनियर्स को नहीं लिया गया है. इनके अलावा बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो को भी जगह नहीं मिली. उन्हें पिछले सप्ताह कोविड हो गया था. कुसल मेंडिस को श्रीलंकाई टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रीलंका ने सबसे आखिर में एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान किया है. उससे पहले भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की स्क्वॉड का ऐलान हो चुका था. 


एशिया कप की श्रीलंका स्क्वॉड


दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, कसुन रजीता, दुशन हेमंता, बिनुरा फर्नान्डो और प्रमोद मदुशन.

 

ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज

KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share