SL vs BAN : सदीरा के 93 रन और घातक गेंदबाजी से जीती श्रीलंका, 21 रनों की हार से बांग्लादेश पर मंडराया एशिया कप से बाहर होने खतरा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अपने घरेलू कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका ने कड़े मुकाबले में बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) को 21 रनों से हरा डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से दी मातबांग्लादेश लगभग एशिया कप 2023 से हो गया बाहरश्रीलंका के लिए सदीरा ने 93 रनों की पारी खेली

एशिया कप 2023 (Asia CUP 2023) में अपने घरेलू कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका ने बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) को हरा डाला. श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी में सदीरा समरविक्रमा शतक से चूक गए और 93 रनों की पारी खेली. जिससे 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 236 रनों पर सिमट गई और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सुपर-4 में पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से हारने के बाद बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2023 से बाहर होने की कगार पर आ गई है. बांग्लादेश का अंतिम मैच भारत के खिलाफ 15 सितंबर को होगा. जबकि श्रीलंका के अभी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच बाकी है.


28 रन के भीतर बांग्लादेश के गिरे 4 विकेट 


258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन और मोहम्मद नईम ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की ठोस शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी मेहदी हसन 29 गेंदों में चार चौके से 28 रन बनाकर शनाका का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले लिटन दास (15 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन भी तीन रन बनाकर चलते बने. जिससे बांग्लादेश के एक समय 83 रन के स्कोर पर ही चार विकेट गिर गए थे. यानि देखा जाए तो 55 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 28 रन के भीतर उनके चार बल्लेबाज आउट हो गए.

 

तौहीद का विकेट बना टर्निंग पॉइंट

 
83 पर चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश की पारी को मुशफिकुर रहीम और तौहीद ह्र्दोय ने संभाला. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. मगर रहीम शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके और 48 गेंदों में 29 रन बनाकर शनाका का शिकार बन गए. जबकि तौहीद ने बल्ले से बवाल जारी रखा और 73 गेंदों में 4 चौके से फिफ्टी पूरी कर डाली. हालांकि इसके बाद तौहीद ज्यादा आगे नहीं जा सके और 97 गेंदों में सात चौके व एक छक्के से 82 रन बनाकर तीक्षणा की फिरकी के जाल में फंस गए. यहीं पल मैच का टर्निंग पॉइंट बना और मैच श्रीलंका की झोली में चला गया. जिसके बाद ऑलआउट होने तक बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवरों में 236 रन बनाए और उसे 21 रनों से हार मिली. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट महीश तीक्षणा, कप्तान दासुन शनाका और मथीषा पथिराना ने लेकर मैच जिता डाला.

 

श्रीलंका की सधी शुरुआत


कोलंबो के मैदान में बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसके घरेलू मैदान में पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसके जवाब में श्रीलंका को पहला झटका 34 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (18 रन) के रूप में लगा. जबकि इसके बाद कुसल मेंडिस और पथुम निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई. तभी पथुम 60 गेंदों में 5 चौके से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले सदीर समरविक्रमा ने बल्ले से धमाका कर डाला.

 

सदीरा ने 93 रनों की खेली दमदार पारी 


सदीरा क्रीज पर आए ही थे कि कुसल मेंडिस 73 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 50 रन बनाकर चलते बने. मगर सदीरा ने बल्ले से धमाल करना जारी रखा और 72 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के से 93 रनों की पारी पारी खेल डाली. इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे 50 ओवरों में श्रीलंका ने 9 विकेट पर 257 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी का सामना करने में क्यों होती है दिक्कत
IND vs PAK : केएल राहुल या इशान किशन में किसका कटेगा पत्ता, जानें पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की Playing ‘XI’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share