Tilak Varma ने एशिया कप की टीम इंडिया में चुने जाने पर दिया पहला रिएक्शन, बोले- रोहित भाई ने...

Tilak Varma Indian Cricket Team: एशिया कप 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पहली बार चुने जाने के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का कहना है कि वह लिस्ट ए क्रिकेट की अपनी फॉर्म को इंटरनेशनल वनडे मैचों में जारी रखने में सफल होंगे.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

Tilak Varma Indian Cricket Team: एशिया कप 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में पहली बार चुने जाने के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का कहना है कि वह लिस्ट ए क्रिकेट की अपनी फॉर्म को इंटरनेशनल वनडे मैचों में जारी रखने में सफल होंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस महीने की शुरुआत में वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 इंटरनेशनल के जरिए भारत के लिए डेब्यू किया. वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. तिलक वर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 56.18 के प्रभावी औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान पांच शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

 

वर्मा ने 22 अगस्त को एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, ‘मैं वनडे क्रिकेट खेलने को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं. मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर-19 (स्तर) में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे विश्वास है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं वनडे में सीधे एशिया कप में डेब्यू करूंगा. मैंने भारत के लिए वनडे खेलने का सपना हमेशा देखा है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’

 

 

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘यह मेरा सपना था कि भारत के टी20 में डेब्यू करने के एक साल के अंदर वनडे में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं. मुझे टी20 में देश के लिए खेलने का मौका मिला और फिर एशिया कप में मुझे बुलावा आ गया. मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं.’

 

रोहित से मिलता है तिलक को सपोर्ट

 

वर्मा ने कहा कि भारतीय और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने कहा, ‘रोहित भाई ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो वह खुद ही मेरे पास आते थे. मैं शुरुआत में आईपीएल में थोड़ा नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी और कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो तो मैं उन से संपर्क कर सकता हूं.’

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 Schedule: हैदराबाद में वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल बदलने पर BCCI ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा
Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश का तगड़ा नुकसान, 'फौजी' खिलाड़ी चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर हो गए आहत, बोले- मेरे स्वाभिमान को चोट पहुंची

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share