एशियन गेम्स क्रिकेट 2023 में भारत ने सेमीफाइनल 1 में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाली युवा टीम ने इसी के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. भारत को जीत के लिए 20 ओवरों में सिर्फ 97 रन बनाने थे और टीम इंडिया ने इस लक्ष्य का पीछा 9.2 ओवरों में ही कर लिया. पहले साई किशोर की फिरकी और फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की तूफानी पारी में बांग्लादेश की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई.
ADVERTISEMENT
तिलक का अर्धशतक
हालांकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद क्रीज पर तिलक वर्मा आए. कप्तान गायवाड़ के साथ मिलकर तिलक ने भी तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. ऋतुराज ने 26 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बटोरे. जबकि तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर ही 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 55 रन ठोके. एशियन गेम्स में ये तिलक वर्मा का पहला अर्धशतक है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 96 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से विकेटकीपर जाकीर अली ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर परवेज हुसैन ने 23 और रकिबुल हसन ने 14 रन की पारी खेली.
बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहला झटका 18 रन पर लगा. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. नेपाल के खिलाफ डेब्यू करने वाले साई किशोर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. 45 के कुल स्कोर पर ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं जम पाया और भारतीय गेंदबाजों ने इसी का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश को और पीछे ढकेल दिया.
सबसे ज्यादा विकेट किशोर के नाम
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट साई किशोर ने लिया. इस गेंदबाज ने 4 ओवरों में 12 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट और तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें:
सचिन के अलावा इन दो लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाजों से भी प्यार करते हैं रचिन, पहले मैच में शतक ठोकने के बाद कहा- भारत में...
ODI WC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ डेंगू का शिकार