ODI WC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ डेंगू का शिकार

ODI WC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ डेंगू का शिकार
शुभमन गिल को हुआ डेंगू

Highlights:

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैशुभमन गिल को डेंगू हो चुका हैगिल ने अभ्यास सेशन भी मिस किया था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू का शिकार हो चुके हैं. गिल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबाल मिस कर सकते हैं. एमए चिंदबरम स्टेडियम में नेट सेशन के दौरान भी गिल को नहीं देखा गया था. भारतीय टीम मैनेजमेंट गिल पर पैनी नजर बनाए हुए है और उनकी रिकवरी को मॉनिटर कर रहा है. शुक्रवार को गिल के और भी कई सारे टेस्ट होने हैं.
 

गिल के हो रहे हैं लगातार टेस्ट

 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते हैं तो इशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को रोहित शर्मा के साथ ओपन करना होगा. गिल के न होने से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 भी कमजोर हो सकती है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

गिल ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया था. वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान गिल फ्लॉप रहे थे. लेकिन आईपीएल 2023 में वो 890 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गिल ने एशिया कप में भी सबसे ज्यादा 302 रन बनाए थे. गिल की पिछली कुछ पारियां 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67* की रही हैं.

 

वर्ल्ड कप में आने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ये बात कह चुके हैं कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोट से वापस कर रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर चोट से लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल की चोट ने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया जिसके बाद टीम में आर अश्विन को मौका मिला. 
 

ऐसे में अब भारतीय टीम किसी और खिलाड़ी के साथ रिस्क नहीं ले सकती है. पूरी टीम इंडिया फिलहाल फिट है और खिलाड़ी भी अपनी अपनी पोजिशन पर सेट हैं. रोहित शर्मा यही उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि 45 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर भारतीय खिलाड़ी चोट से दूर रहे और अपना बेस्ट दे. 

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023 : भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, ये धुरंधर रहेगा टीम से बाहर!

World Cup: ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली टीम इंडिया का रंग आया सामने, इस खिलाड़ी को मिलेगा कहर बरपाने का मौका!