न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने कहा है कि बड़े होने के दौरान वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते थे. रवींद्र के नाबाद शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 2023 विश्व कप के शुरुआती मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे उनके खेल पर राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेंदुलकर उनके आदर्श हैं. रवींद्र का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया था. ऐसे में राहुल का 'र' और सचिन का 'चिन' लेकर रचिन नाम बना.
सचिन मेरे आदर्शन और लारा- संगकारा भी पसंद
रचिन ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वे दोनों बहुत खास क्रिकेटर हैं. मैंने बहुत सारी कहानियां सुनी हैं और फुटेज देखे हैं. मेरे माता-पिता पर ओल्ड स्कूल भारतीय क्रिकेटरों का प्रभाव काफी अच्छा था. मैं सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता था. मुझे लगता है कि बहुत से लोगों ने ऐसा किया होगा. सचिन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उनकी तकनीक देखने लायक थी.''
मुझे भारत पसंद है
अपनी भारतीय जड़ों के बारे में बात करते हुए, रवींद्र ने कहा कि भारत में शतक बनाना स्पेशल था. रवींद्र भारत के विराट कोहली के बाद अपने विश्व कप डेब्यू पर शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. “मुझे लगता है कि शतक हमेशा स्पेशल होता है. भारत में इस तरह का प्रदर्शन करना शानदार है. भारत में मुझे हमेशा अच्छा लगता है. जब भी मैं बेंगलुरु में होता हूं तो मुझे पारिवारिक जुड़ाव का एहसास होता है और मैं अपने दादा-दादी और अन्य चीजों को देख पाता हूं.
अहमदाबाद में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराने के बाद कीवी टीम 9 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स से भिड़ने के लिए तैयार होगी.
ये भी पढ़ें:
ODI WC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ डेंगू का शिकार
World Cup 2023 : भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, ये धुरंधर रहेगा टीम से बाहर!