Asian games: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के हाथ ब्रॉन्‍ज मेडल तक नहीं आया, बांग्‍लादेश ने 30 गेंदों में हराया

भारत के साथ गोल्‍ड मेडल मैच का ख्‍वाब देखने वाला पाकिस्‍तान बांग्‍लादेश तक‍ को नहीं हरा पाया और उसे एशियन गेम्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल मैच से भी हाथ धोना पड़ा.

Profile

SportsTak

बांग्‍लादेश ने ब्रॉन्‍ज जीता

बांग्‍लादेश ने ब्रॉन्‍ज जीता

Highlights:

बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को हराया

ब्रॉन्‍ज मेडल भी नहीं आया हाथ

पाकिस्‍तान की मैंस क्रिकेट टीम एशियन गेम्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल तक नहीं जीत पाई. भारत के साथ गोल्‍ड मेडल मैच का ख्‍वाब देखने वाला पाकिस्‍तान ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में बांग्‍लादेश तक‍ को नहीं हरा पाया. बांग्‍लादेश ने तीसरे स्‍थान के लिए प्‍लेऑफ मैच में पाकिस्‍तान पर 30 गेंदों में 6 विकेट से जीत दर्ज की. बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम का एशियन गेम्‍स में ये तीसरा मेडल है. 2010 में गोल्‍ड जीतने के बाद 2014 में बांग्‍लादेश ने ब्रॉन्‍ज जीता था.

 

मुकाबले की बात करें तों बांग्‍लादेश ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दर्ज की. दरअसल पाकिस्‍तान की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी थी. पाकिस्‍तान ने 5 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बना लिए थे, मगर इसके बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और पाकिस्‍तान की पारी को 5 ओवर में ही खत्‍म करना पड़ा. इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के आधार को बांग्‍लादेश को 5 ओवर में 65 रन का लक्ष्‍य मिला. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

खराब शुरुआत के बाद संभली टीम


बांग्‍लादेश की शुरुआत भी काफी खराब हुई थी. 2 विकेट महज एक रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद अफीफ और यासिर अली ने मिलकर पारी संभाली. अफीफ ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए, जबकि यासिर ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए. पाकिस्तान को एक समय अपनी जीत नजर आने लगी थी, क्‍योंकि आखिरी ओवर में बांग्‍लादेश को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. 

 

आखिर ओवर का रोमांच मैच

 

यासिर ने सूफियान के ओवर की शुरुआती 4 गेंदों में 2 छक्‍के लगाकर 16 रन जोड़ लिए. 5वीं गेंद पर वो आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद बांग्‍लादेश को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. ऐसे में स्‍ट्राइक पर रकीबुल आए और उन्‍होंने चौका लगाकर पाकिस्‍तान की उम्‍मीदों पर पानी फेरते हुए बांग्‍लादेश को जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें

WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
23 छक्के, 4 चौके, 40 गेंद में कूटे 163 रन, वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मचाया बवाल, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share