ऋतुराज गायकवाड़ ने एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी पर धोनी के बारे में क्या बोल दिया?

एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार खेल रही है. ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम के कप्तान हैं. जानिए उन्होंने कप्तानी को लेकर क्या बयान दिया?

Profile

Shakti Shekhawat

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल में नेपाल से खेलेगी.एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) की कप्तानी कर रहे हैं. भारत पहली बार इन खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में हिस्सा ले रहा है. भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में गोल्ड जीत चुकी है. अब ऐसा ही दारोमदार ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया पर है. यह युवा बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलता है और उनसे काफी कुछ सीख चुका है. लेकिन कप्तानी में गायकवाड़ अपनी पहचान कायम करना चाहते हैं. उन्होंने 2 अक्टूबर को कहा कि धोनी की कप्तानी का तरीका अलग था और उनका अलग है. ऐसे में वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

 

गायकवाड़ ने कहा, ‘मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन हर व्यक्ति की अपनी शैली होती है. उनकी शैली अलग है, उनकी शख्सियत अलग है और मेरी अलग है. मैं उनके जैसा कुछ करने की बजाय अपनी शैली से खेलूंगा. हालात का सामना करने और खिलाड़ियों के सही उपयोग को लेकर उनसे मिली सीख को मैं जरूर अमल में लाऊंगा.’ भारतीय पुरुष टीम मंगलवार (3 अक्टूबर) को क्वार्टर फाइनल खेलेगी. इसमें उसका सामना नेपाल से होगा.

 

भारतीय कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि चीन में क्रिकेट खेलना अनोखा अनुभव होगा. उन्होंने कहा, ‘यहां बहुत अलग सेट अप है. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि चीन में क्रिकेट खेलेंगे. पूरी टीम के लिए यह शानदार मौका है. एशियन गेम्स में भाग लेना गर्व की बात है.’

 

गोल्ड पर है टीम इंडिया की नज़रें

 

गायकवाड़ ने कहा कि खिलाड़ी महिला टीम की तरह ही यहां गोल्ड जीतने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘हरेक खिलाड़ी देश के लिए सोना जीतने और पोडियम पर खड़े होने की उत्सुकता रखता है. क्रिकेट में विश्व कप है, आईपीएल है और घरेलू टूर्नामेंट है. हम उस तरह के हालात और माहौल के आदी है लेकिन यहां खेलगांव में रहना, दूसरे खिलाड़ियों और उनके संघर्षों को जानना अलग अनुभव है. उन्हें दो तीन साल या चार साल में खेलने का मौका मिलता है. हमें खेलगांव का दौरा करके बहुत अच्छा लगा.'

 

गायकवाड़ ने कहा कि दूसरे खेलों को देखकर भारतीय क्रिकेटर्स को काफी मजा आया. उन्होंने कहा, 'अलग-अलग खेलों जैसे बैडमिंटन, टेनिस या हॉकी में हमारे देश को खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगा. यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. हमें अपनी टीम का उत्साह बढ़ाकर मजा आया.' 
 

ये भी पढ़ें

425 रन, 14 छक्के, 53 चौके... T20 क्रिकेट में आई रनों की सुनामी, ताश के पत्तों की तरह बिखरे रिकॉर्ड्स

World Cup 2023 से पहले अफगानिस्तान ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपने साथ जोड़ा, दी बड़ी जिम्मेदारी
World Cup Opening Ceremony में बॉलीवुड सितारे जमाएंगे महफिल, रणवीर, अरिजीत से लेकर तमन्ना तक जानिए कौन-कौन होगा शामिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share