बांग्लादेश के खिलाफ तिलक की तूफानी फिफ्टी, टीशर्ट उठाकर मनाया जश्न, फैन्स को दिखाया स्पेशल टैटू

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक टीम को जीत दिला दी. तिलक ने इस दौरान स्पेशल जश्न भी मनाया जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

तिलक वर्मा का स्पेशल जश्न

तिलक वर्मा का स्पेशल जश्न

Highlights:

तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ ठोका अर्धशतकतिलक ने इस दौरान स्पेशल जश्न भी मनायाबल्लेबाजी के साथ तिलक ने गेंदबाजी भी की

भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स क्रिकेट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ भारतीय टीम सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गई है. भारत की टीम ने सीधे क्वार्टरफाइनल से खेलना शुरू किया था. ऐसे में पहले नेपाल और अब बांग्लादेश पर टीम ने जीत हासिल कर ली. इस जीत में सबसे अहम योगदान साई किशोर और ऋतुराज गायकवाड़ का था. किशोर ने जहां गेंद से कमाल दिखाया वहीं गायकवाड़ और तिलक ने बल्ले से रन बरसा टीम इंडिया को जीत दिला दी.


20 साल के तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर 55 रन ठोके. क्रीज पर रहने के दौरान इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाए. वहीं तिलक वर्मा के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अच्छा खेल दिखाया और इस तरह दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 9.2 ओवरों में 97 रन ठोक लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था.

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

टीशर्ट उठाकर मनाया स्पेशल जश्न

 

तिलक वर्मा ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी ठोकते ही तिलक ने स्पेशल अंदाज में जश्न मनाया और टीशर्ट ऊपर कर टैटू दिखाया. फैंस ने जैसे ही इस सेलिब्रेशन को देखा वो कंफ्यूज हो गए कि आखिर उनके शरीर पर किसका टैटू है. मैच के बाद जब तिलक वर्मा से इस जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ये टैटू उनके माता- पिता का है. वहीं सेलिब्रेशन रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा के लिए था.

 

बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोकने के अलावा तिलक वर्मा ने दो ओवर भी डाले. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर परवेज हुसैन का भी विकेट लिया. अपनी गेंदबाजी को लेकर तिलक ने कहा कि, गेंदबाज के रूप में मैं खुद में सुधार करना चाहता हूं. मैं एक ऑलराउंडर बनना चाहता हूं. मैंने जडेजा और अश्विन के साथ काफी काम किया है.

 

ये भी पढ़ें:

WC 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने के लिए ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की खास प्लानिंग, ये गेंदबाज कर सकता है शुरुआत

वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share