WC 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने के लिए ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की खास प्लानिंग, ये गेंदबाज कर सकता है शुरुआत

WC 2023: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने के लिए ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया की खास प्लानिंग, ये गेंदबाज कर सकता है शुरुआत
टीम इंडिया की प्लानिंग आई सामने

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को खेलना है पहला मुकाबलाट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया ने की प्लानिंगऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को फंसाने की है तैयारी

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद स्पेशल है क्योंकि भारत पिछले 10 सालों में एक भी आईसीसी खिताब पर कब्जा जमा नहीं पाया है. टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय अपनी टीम में आखिरी मिनट में अहम बदलाव करते हुए आर अश्विन को टीम में जगह दी थी. अक्षर पटेल को एशिया कप चोट लगने के कारण अश्विन को मौका मिला था. ऐसे में भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्यास किया और इस ट्रेनिंग सेशन में टीम की अलग प्लानिंग भी नजर आई.

 

अश्विन कर सकते हैं शुरुआत


चेन्नई में हुए ट्रेनिंग सेशन में आर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देखा गया. वहीं उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी की. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में टीम के लिए शुरुआत कर सकते हैं. टीम इंडिया ने डेविड वार्नर को फंसाने के लिए अलग प्लानिंग की है. चेपॉक की पिच स्पिन फ्रेंडली है और इस पर अश्विन काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

 

अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया था. अश्विन पहले वनडे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन 20 महीने बाद वापसी करने वाले इस स्पिनर ने दूसरे मैच में कमाल कर दिया. अश्विन ने 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाया.

 

टीम इंडिया नहीं खेल पाई दोनों वार्म अप मैच

 

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता ये भी है कि, टीम के दोनों वार्म अप मुकाबले बारिश के चलते धुल गए जिसके चलते भारत को अभ्यास और एक्सपेरिमेंट करने का मौका नहीं मिला. कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजों से 10 ओवर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों को टेस्ट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को संभलकर खेलना होगा.

 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह

Asian Games: अश्विन के चेले की फिरकी और तिलक-ऋतु के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, 9 विकेट से जीत दर्ज कर FINAL में भारत