AUS vs ENG: एलेक्स कैरी के 74 रन तो मिचेल मार्श की कप्तानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में अंग्रेजों को किया 68 रन से चित

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की तरफ एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने कमाल की पारी खेली जिसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की पूरी टीम 202 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने अंत में 68 रन से मुकाबला जीत लिया.

Profile

Neeraj Singh

जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ी से हाथ मिलाते एलेक्स कैरी

जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ी से हाथ मिलाते एलेक्स कैरी

Highlights:

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे पर 68 रन से कब्जा कर लियाAUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले पर भी कंगारुओं ने कब्जा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया और इंग्लैंड को 271 रन का लक्ष्य दिया. ये लक्ष्य बेहद कम नजर आ रहा था. लेकिन इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवरों में सिर्फ 202 रन ही बना पाई जिसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर 68 रन से कब्जा कर लिया.

 

कैरी का कमाल तो मिचेल की कप्तानी पारी


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों ही बल्लेबाज 29 और 29 रन बनाकर चलते बने. शॉर्ट को मैथ्यू पॉट्स ने आउट किया. वहीं ट्रेविस हेड का शिकार ब्राइडन कार्स ने किया. इसके बाद क्रीज पर मिचेल मार्श आए और इस बल्लेबाज ने धीरे धीरे रन बटोरने शुरू कर दिए. हालांकि स्टीव स्मिथ से टीम को काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 4 रन बनाकर पॉट्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. मार्नस लाबुशेन भी फ्लॉप रहे. इस बीच क्रीज पर एलेक्स कैरी आए. एलेक्स कैरी ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 151 के स्कोर पर मार्श आउट हुए और फिर दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया. मैक्सवेल भी फ्लॉप रहे. लेकिन एरोन हार्डी ने 23 रन बनाए. अंत तक क्रीज पर एलेक्स कैरी रहे. कैरी 67 गेंद पर 74 रन बनाकर 45वें ओवर में आउट हुए. उनका विकेट टीम का आखिरी विकेट था. और इस तरह 270 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई.

 

इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स ने 2, ओली स्टोन ने 1, ब्राइडन कार्स ने 3, आदिल रशीद ने 2, जैकब बैथेल ने 2 विकेट लिए.

 

जैमी स्मिथ ने बनाए अंग्रेजों के लिए सबसे ज्यादा रन

 

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो फिल सॉल्ट 12 और बेन डकेट 32 रन पर आउट हो गए. विल जैक्स 0 और हैरी ब्रूक ने 4 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन भी बिना खाता खोले आउट हो गए. हेजलवुड और स्टार्क इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सिर पर बैठकर नाच रहे थे. 65 रन के कुल स्कोर पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने कुछ हद तक टी मका साथ दिया और सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वो 159 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. उनके अलावा जैकब बैथेल ने 25, ब्राइडन कार्स ने 26 और आदिल रशीद ने 27 रन बनाए. हालांकि कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं रहा जो लंबे समय तक क्रीज पर रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3, जोश हेजलवुड ने 2, एरोन हार्डी ने 2, एडम जम्पा ने 1 और ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...

PCB लेने जा रहा है बड़ा फैसला, 'कनेक्शन कैंप' में नए कप्तान पर होगी चर्चा, टॉप खिलाड़ियों को मिली बुलावा, जानें पूरा मामला

IND U19 vs AUS U19: 18 साल के खिलाड़ी के तूफान से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से धूल चटाई, समित द्रविड़ के बिना 36 ओवर में जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share