इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड हैरी ब्रूक के नाम हो चुका है. 29 सितंबर को ब्रिस्टल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैरी ब्रूक ने ये कमाल किया. साल 2019 में कोहली ने 5 मैचों में 310 रन ठोके थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरान भारत दौरे पर आई थी जब विराट ने 5 मैचों की सीरीज में ये कमाल किया था.
ADVERTISEMENT
ब्रूक ने 5 मैचों में 78 की औसत के साथ कुल 312 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 127.86 की रही है. एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2009 में 6 मैचों में 285 रन ठोके थे. इसके बाद ऑयन मॉर्गन 278 रन, बाबर आजम 276 रन, एबी डिविलियर्स 271 रन और एंड्र्यू स्ट्रॉस ने 267 रन बनाए हैं.
धांसू फॉर्म में हैं हैरी ब्रूक
ब्रूक शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने सीरीज की शुरुआत 39 रन के साथ की थी. इसके बाद दूसरे गेम में वो सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए थे. ब्रूक ने फिर तीसरे वनडे में शतक ठोका. इस शतक के बदौलत ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में जिंदा रह पाई.
ब्रूक ने इसके बाद अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी. इस बल्लेबाज ने इसके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कमाल किया और 87 रन बनाए. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज बराबरी पर पहुंची. आखिरी वनडे में ब्रूक ने 52 गेंदों पर 72 रन ठोके. इसमें उन्होंने तीन चौके और 7 छक्के लगाए. ब्रूक ने बेन डकेट के साथ मिलकर 102 रन ठोके. डकेट ने 91 गेंद पर 107 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 49.2 ओवरों में 309 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. वहीं एरोन हार्डी ने 2, एडम जम्पा ने 2 और ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
जय शाह के रिप्लेसमेंट के लिए इन लोगों को दी गई पावर, बीसीसीआई सचिव पर लेंगे फैसला