स्टीव स्मिथ फिर बने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान, जानें किस सीरीज में किस टीम के खिलाफ संभालेंगे कमान

मिचेल मार्श इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे से बाहर हैं. थकावट के चलते वो बाहर हैं. उनकी जगह आखिरी वनडे में स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. 

Profile

Neeraj Singh

मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ताली बजाते स्टीव स्मिथ

मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ताली बजाते स्टीव स्मिथ

Highlights:

स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया हैस्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए कमान दी गई है

स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बन गए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 29 सितंबर को होने वाले सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. स्टीव स्मिथ ने मिचेल मार्श को रिप्लेस किया है जो थकान के चलते आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं. स्मिथ ने आखिरी बार इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी की थी.

 

थकावट के चलते मार्श हैं बाहर: स्टीव स्मिथ


टॉस के दौरान बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मार्श काफी ज्यादा थके हुए थे. स्मिथ ने इस दौरान कहा कि मार्श के साथ, सीन एबॉट और एलेक्स कैरी भी मैच से बाहर हैं. वहीं एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, कूपर कोनोली ने अपना वनडे डेब्यू किया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

 

स्मिथ ने आगे कहा कि पिछले दो मैचों से मार्श खेल रहे थे. ऐसे में वो थके हुए थे. हमारे लिए ये बड़ा मैच है. हम गेंद के साथ अच्छा कर सकते हैं. टीम के लिए ये जीत जरूरी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मार्श की थकावट वर्क लोड के चलते हैं न की गेंदबाजी में उनकी वापसी से. बता दें कि मार्श को दिक्कत लॉर्ड्स के मैदान पर हुई थी. वो अप्रैल के बाद पहली बार गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट लिए.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि भारी वर्कलोड के चलते मार्श को ये दिक्कत हुई है. कई लोग गेंदबाजी को लेकर कह रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं है. वो गेंदबाजी में वापस आए हैं. 11 दिनों के भीतर टीम 5वां वनडे मैच खेल रही है.

 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: प्लेइंग इलेवन

 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, आदिल रशीद

 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

 

ये भी पढ़ें:

भारत के सिर्फ इन 5 मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट करवाना चाहते थे विराट कोहली, BCCI से लगाई थी गुहार

गौतम गंभीर की कभी उड़ाई गिल्‍ली, आज उनकी सुरक्षा में तैनात ये जांबाज, कानुपर टेस्‍ट के बीच खोल दिया सालों से दबा राज

SL vs NZ: श्रीलंकाई खिलाड़ी 128 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बाल-बाल चूका, महज 3 कदम दूर रह गया, अब भी रच सकता है यह इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share