SL vs NZ: श्रीलंकाई खिलाड़ी 128 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बाल-बाल चूका, महज 3 कदम दूर रह गया, अब भी रच सकता है यह इतिहास

SL vs NZ: श्रीलंकाई खिलाड़ी 128 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बाल-बाल चूका, महज 3 कदम दूर रह गया, अब भी रच सकता है यह इतिहास
प्रबाथ जयसूर्या (बीच में) श्रीलंका के बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं.

Highlights:

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से मात दी.

इस टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने नौ विकेट लिए.

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. उसने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट को चार दिन के अंदर पारी और 154 रन से जीता. इस तरह से 15 साल बाद उसने कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. इस जीत के बीच श्रीलंकाई स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. उनके पास इस टेस्ट के जरिए 128 साल में सबसे तेजी से 100 टेस्ट विकेट लेने का मौका था. लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. प्रबाथ जयसूर्या के नाम अभी 16 टेस्ट में 97 विकेट हैं. अगर तीन कामयाबी और मिल जाती तो 100 टेस्ट विकेट पूरे होते और वे इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन की बराबरी कर लेते. उन्होंने भी 16 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे. लोहमैन ने 1896 में ऐसा किया था. पिछले 128 साल में और कोई बॉलर ऐसा कमाल नहीं कर पाया है.

 

जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में उन्हें तीन ही कामयाबी मिली. इससे वे वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना सके. हालांकि उनके पास अभी भी करिश्मा करने का मौका है. 20वीं सदी में इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स, ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट और पाकिस्तान के यासिर शाह ने 17-17 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए. ऐसे में जयसूर्या के पास इनकी बराबरी करने का मौका रहेगा. इसके लिए उन्हें अपने 17वें टेस्ट में केवल तीन विकेट निकालने होंगे. 21वीं सदी में सबसे तेजी से 100 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम है जिन्होंने 17 मैच में ऐसा किया.

 

जयसूर्या तोड़ेंगे अश्विन का रिकॉर्ड

 

जयसूर्या अगर अपने अगले टेस्ट में 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लेते हैं तो वे भारत के रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने 18 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे. वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड दिलरुवान परेरा के नाम हैं जिन्होंने 25 टेस्ट में ऐसा किया था. इस लिहाज से जयसूर्या के पास यह रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका रहेगा.

 

ये भी पढ़ें

WTC Points Table update : श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज जीत किया धमाल, न्यूजीलैंड पर अब फाइनल की रेस से बाहर होने का संकट, जानें अंक तालिका का हाल

SL vs NZ : भारत दौरे से पहले धड़ाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका ने एक पारी और 154 रन से दी मात, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज से IPL टीमों को तगड़ा नुकसान, हर्षित राणा और मयंक यादव के डेब्यू से खतरा, जानें क्या है मामला ?