SL vs NZ : भारत दौरे पर आने से पहले न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका ने अपने घर में बुरी तरह धोया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने प्रभात जयसूर्या के नौ विकेटों के दमपर न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से रौंद दिया. श्रीलंका की ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के सामने सबसे बड़ी जीत भी बन गई है. जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में जीत दर्ज करके हुए श्रीलंका ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. इस तरह साल 2009 में न्यूजीलैंड को अपने घर में मात देने के बाद श्रीलंका ने पहली बार कीवी टीम के सामने टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है.
श्रीलंका ने बनाए 602 रन
श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने गॉल के मैदान में न्यूजीलैंड के हर एक गेंदबाज को जमकर चखाया. श्रीलंका के लिए पहली पारी में दिनेश चांदीमल (116 रन), कमिंदु मेंडिस (182 रन नाबाद) और कुसल मेंडिस (106 रन नाबाद) ने दमदार शतक जमाए. जिससे श्रीलंका ने पहली पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाने के साथ घोषित कर दिया था. न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने झटके थे.
जयसूर्या ने झटके 9 विकेट
श्रीलंका के पहली पारी में बनाए गए 602 रन के विशाल स्कोर के आगे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 88 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका के लिए पहली पारी में सबसे अधिक छह विकेट प्रभात जयसूर्या ने झटके. जिससे न्यूजीलैंड को 514 रन से पीछे होने के चलते फॉलोऑन खेलना पड़ा. श्रीलंका ने तीसरे दिन फॉलोऑन देने के बाद चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 360 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 78 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. जबकि प्रभात जयसूर्या ने फिर से तीन विकेट हासिल करने के साथ मैच में कुल 9 विकेट झटके. इस तरह श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच 63 रन से जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से बुरी तरह हराया.
ये भी पढ़ें :-