WTC Points Table update : श्रीलंकाई टीम ने अपने घर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हार का स्वाद चखाया. श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में 63 रन तो उसे बाद दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन से मात दी. इस तरह श्रीलंका के सामने दोनों टेस्ट मैचों में हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब चौथे से फिसलकर सीधे सातवें पायदान पर आ गई है और उस पर WTC फाइनल की रेस से बाहर होने का संकट मंडराने लगा है.
न्यूजीलैंड पर मंडराया बाहर होने का संकट
श्रीलंका दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज थी. लेकिन लगातार दो हार से अब उनकी टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार से 37.50 जीत प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड की टीम को अब भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया ने अगर न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच में हराया तो न्यूजीलैंड के लिए 2025 में होने वाले फाइनल के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे.
श्रीलंका के पास फाइनल में जाने का मौका
वहीं श्रीलंका की बात करें तो उसने नौवें टेस्ट मैच में पांचवीं जीत दर्ज की और इसके साथ ही उनकी टीम का जीत प्रतिशत 50 से बढ़कर अब 55.55 हो गया है और तीसरे स्थान पर आ गई है. श्रीलंकाई टीम को अब साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने जनवरी माह में घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है. श्रीलंका अगर दोनों टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करती है तो उनकी टीम भी WTC फाइनल में जगह बना सकती है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में 71.67 जीत प्रतिशत के साथ टीम इंडिया नंबर एक पर जबकि 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है.
ये भी पढ़ें :-