IND vs AUS : राजकोट वनडे में गर्म हुआ ऑस्ट्रेलिया का इंजन, 63 रनों में 7 विकेट खोकर भारत ने क्लीन स्वीप का मौका गंवाया

ऑस्ट्रेलियाई (India vs Australia) टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 66 रनों से हार का स्वाद चखाया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया353 रनों के आगे 286 रन ही बना सकी टीम इंडियाभारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती

डेविड वॉर्नर (55), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) सहित टॉप-4 बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंतिम वनडे मैच में 66 रनों से हार का स्वाद चखाया. 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवरों में 286 रन ही बना सकी. इस दौरान भारत ने 63 रनों में अपने अंतिम 7 विकेट खोए. जिससे वह ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा तो नहीं साफ़ कर सकी लेकिन तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी के अलावा 194 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने चार विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आसान जीत दर्ज कर डाली. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा.


सुंदर से ओपनिंग कराके चौंकाया 


353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा के साथ वाशिंग्टन सुंदर आए. सुंदर को ओपनिंग में आने के फैसले ने सभी चौंका डाला. हालांकि उन्होंने रोहित का साथ निभाया और भारत को 74 रनों की ओपनिंग में दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी सुंदर 30 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी रोहित ने चौके-छक्के बरसाना जारी रखे और 57 गेंदों में ही 5 चौके व 6 छक्के से 81 रनों की पारी खेल डाली. जबकि रोहित के बाद कोहली ने भी फिफ्टी जड़ी और 61 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 56 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बन गए. जिससे भारत के 171 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे.

 

63 रन में गिरे 7 विकेट


रोहित और कोहली के बाद श्रेयस अय्यर व केएल राहुल ने पारी को संभाला. लेकिन दोनों ज्यादादेर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. 52 रनों की साझेदारी के बाद जैसे ही 223 के स्कोर पर केएल राहुल जैसे ही 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई और टीम इंडिया ने 63 रनों के भीतर 7 विकेट खोकर क्लीन स्वीप का मौका गंवा डाला. टीम इंडिया 49.4 ओवरों में  286 रन ही बना सकी.
 

वॉर्नर ने दिलाई तूफानी शुरुआत 


मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे उनके छोटी के टॉप-4 बल्लेबाजों ने सही ठहराया. राजकोट की फ़्लैट पिच पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में ही 78 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी वॉर्नर 34 गेंदो में 6 चौके और चार छक्के से 56 रनों की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए.

 

ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों का गरजा बल्ला 


इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. तभी 215 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ तेज गेंदबाज सिराज की अंदर आती गेंद का शिकार बन गए. स्मिथ ने 61 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 74 रन बनाए. जबकि मार्श ने बल्ले से धमाल जारी रखा लेकिन शतक से चूक गए और 84 गेंदों में 13 चौके व तीन छक्के जड़ने के बाद 96 रन और कुलदीप यादव का शिकार बन गए. जबकि नंबर चार पर आने वाले मार्नस लाबुशेन ने भी 58 गेंदों में 9 चौके से 72 रन ठोक डाले. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने टॉप-4 बल्लेबाजों की फिफ्टी प्लस पारियों से 50 ओवरों में 7 विकेट पर 352 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 10 ओवरों में 81 रन देकर तीन विकेट लिए और दो विकेट कुलदीप यादव के भी नाम रहे.   

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 194 दिन बाद वापसी करने वाले मैक्सवेल ने कैसे बुमराह की घातक यॉर्कर के आगे टेके घुटने, Video वायरल

Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share