IND vs AUS : 194 दिन बाद वापसी करने वाले मैक्सवेल ने कैसे बुमराह की घातक यॉर्कर के आगे टेके घुटने, Video वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच राजकोट वनडे मैच में 194 दिन बाद वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल भारत के जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर धड़ाम हो गए.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बनाए 352 रनग्लेन मैक्सवेल को जसप्रीत बुमराह ने किया बोल्डभारत के सामने सिर्फ 5 रन ही बना सके मैक्सवेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 194 दिनों बाद वापसी की. मगर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें टिकने नहीं दिया और घातक यॉर्कर से उनका काम तमाम कर डाला. इस तरह भारत के खिलाफ 17 मार्च 2023 को वनडे मैच खेलने के बाद मैक्सवेल ने टीम इंडिया के खिलाफी ही 194 दिन बाद वापसी की लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके. बुमराह की यॉर्कर पर मैस्क्वेल बोल्ड हो गए और सात गेंदों में पांच रन ही बना सके.

 

पार्टी में हो गए थे चोटिल 


दरअसल, मैक्सवेल एक जन्मदिन पार्टी के दौरान चोटिल हो गए थे. पिछले साल होने वाली इस पार्टी में मैस्क्वेल के बायें टखने में चोट लगी थी. जिसके बाद भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैक्सवेल टीम में तो शामिल थे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उनके पैर में फिर से दर्द उठ गया था. जिससे मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ दिया था और खुद को वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिट रखने के चलते भारत दौरे का प्लान बनाया था. लेकिन भारत के खिलाफ जैसे ही उन्हें मौका मिला तो यॉर्कर गेंद पर धड़ाम हो गए.

 

मैक्सवेल यॉर्कर पर हुए बोल्ड 


ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने से पहले चार विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन बना डाले थे. इसके बाद पारी के 39वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल के सामने सटीक यॉर्कर गेंद फेंकी. जिसे मैक्सवेल झेल नहीं सके और 7 गेंदों में पांच रन बनाकर चलते बने. मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले चिंता का विषय बन गए हैं. उनका फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरूरी है, जिससे वह भारत में अपने खेलने के अनुभव से टीम की मदद कर सके.

 

 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 352 रन 


वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो राजकोट के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (55), मिशेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (74) ने जमकर रन बनाए. जबकि इसके बाद नंबर चार पर खेलने वाले मार्नस लाबुशेन (72) ने भी धमाल कर डाला. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 352 रन बनाए. अब भारत को जीत के लिए 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर, धोनी और हेडन को पछाड़ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा

Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share