IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर भारत बना नंबर 1, शमी के पंजे के बाद शुभमन-गायकवाड़ और सूर्या के धमाकों से दहली कमिंस की टीम

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहाली वनडे में पांच विकेट से धूल चटा दी. जानिए कैसे टीम इंडिया ने जीत हासिल की.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत इस जीत के साथ ही वनडे की नंबर वन टीम बन गया है. वह इससे पहले पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर था.भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में 27 साल बाद वनडे में मात दी.मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रन देकर पांच शिकार किए.

IND vs AUS 1st ODI Result: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले जीत का सिलसिला जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहाली वनडे में पांच विकेट से धूल चटा दी. तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में 277 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों से चार विकेट गंवाकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया. गिल ने 63 गेंद में छह चौकों व दो छक्कों से 74, गायकवाड़ ने 10 चौकों से 77 गेंद में 71 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन की बड़ी साझेदारी की. सूर्या ने 49 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 50 रन की पारी खेली. कप्तान राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पांच विकेटों के बूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर समेट दिया. उसकी ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. उनके अलावा जॉस इंग्लिस ने 45 रन बनाए. शमी ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए.

 

भारत इस जीत के साथ ही वनडे की नंबर वन टीम बन गया है. वह इससे पहले पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर था. टॉप पर बने रहने के लिए भारत को यह सीरीज जीतनी होगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में 27 साल बाद वनडे में मात दी है. इससे पहले आखिरी बार भारत कंगारू टीम के सामने यहां पर 1996 में जीता था. भारत और ऑस्ट्रेलिया अब 24 सितंबर को इंदौर में खेलेंगे.

 

गिल-गायकवाड़ का धूमधड़ाका

 

भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल की नई जोड़ी उतरी. मगर इन दोनों के ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के दांवपेंच फेल हो गए. गायकवाड़ की तुलना में गिल ज्यादा आक्रामक रहे. पहली बार अपने होमग्राउंड में खेलते हुए इस युवा ने शानदार फॉर्म बनाए रखी और भारत को पहले 10 ओवर में 66 रन तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले के तुरंत बाद स्पिनर्स को मोर्च पर लगा दिया. लेकिन इसका गिल और गायकवाड़ ने पूरा फायदा लिया. गिल ने मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर चौका व छक्का लगाकर 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

 

गायकवाड़ ने भी कुछ देर बाद 50 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने इसके लिए 60 गेंद ली. मगर इसके बाद उनके रन बनाने की गति तेज हो गई. वे झटपट 71 रन तक पहुंच गए. लेकिन एडम जैंपा की गेंद पर स्वीप करते हुए वे एलबीडब्ल्यू हो गए. आउट होने से पहले उनके व गिल के बीच 142 रन की साझेदारी हुई. श्रेयस अय्यर गलतफहमी में रन आउट हो गए. वे तीन रन बना सके. कुछ देर बाद गिल भी चलते बने. उन्हें जैंपा ने बोल्ड किया. इशान किशन ने 18 रन बनाए. वे कमिंस का शिकार बने. इसके बाद राहुल और सूर्या साथ आए. इन दोनों ने मिलकर बाकी का काम किया और टीम को आसान जीत दिला दी. सूर्या ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन बार गोल्डन डक बनाने का सिलसिला तोड़ा और अर्धशतक लगाया. वे शॉन एबट की गेंद पर 50 रन पूरा करने के बाद आउट हुए. उनके जाने के बाद राहुल ने मैच फिनिश किया. उन्होंने चौका और छक्का लगाकर अपने 50 रन पूरे किए और भारत को जीत दिलाई.

 

 


ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी ने मैच की चौथी ही गेंद पर नुकसान पहुंचा दिया. मिचेल मार्श चार रन बनाने के बाद स्लिप में गिल के हाथों लपक लिए गए. मगर वॉर्नर और स्मिथ ने मिलकर मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. इन दोनों को शुरुआत में काफी दिक्कतें हुईं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले आठ ओवर में महज चार चौके थे. शमी और जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई बॉलिंग की. पावरप्ले के 10 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर एक विकेट पर 42 रन था. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के रन सुस्त गति से ही आए लेकिन विकेट नहीं गिरे. इस बीच वॉर्नर ने 49 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी रही. मगर कुछ देर बाद ही वे जडेजा के शिकार हो गए और लॉन्ग ऑन के पास गिल को कैच दे बैठे. उनकी पारी में छह चौके और दो चौके शामिल रहे.

 

 

धीमी गति से आए ऑस्ट्रेलिया के रन


स्मिथ ने धीमी शुरुआत के बाद गियर बदले और अश्विन को छक्का व चौका लगाया. मगर मोहम्मद शमी ने दूसरे स्पैल में आते ही इस बल्लेबाज की पारी का अंत किया. वे एक कमाल की गेंद पर बोल्ड हुए. स्मिथ ने तीन चौकों व एक छक्के से 41 रन बनाए. तीन गेंद बाद ही जडेजा के ओवर में भारत के पास तीसरा विकेट लेने का मौका था लेकिन सूर्यकुमार यादव के थ्रो को केएल राहुल पकड़ नहीं पाए और मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला. तब वे क्रीज के बीच में थे. इसका फायदा लेकर उन्होंने कैमरन ग्रीन के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. अश्विन की गेंद पर लाबुशेन की पारी का अंत हुआ. गेंद राहुल के पैड्स पर लगकर स्टंप्स से टकराई. लाबुशेन ने 39 रन बनाए. ग्रीन ने 31 रन की पारी खेली लेकिन वे संघर्ष करते दिखे.

 

स्टोइनिस-इंग्लिस के हमलों के बीच शमी का पंजा


40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन था. ऐसे में मार्कस स्टोइनिस और जॉस इंग्लिस ने मिलकर तेजी से रन जोड़ने का बीड़ा उठाया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े जो 43 गेंद में आए. शमी के स्टोइनिस (29) को आउट करने से यह साझेदारी टूटी. फिर इंग्लिस (45) भी शमी के शिकार बन गए. निचले क्रम में कमिंस ने नौ गेंद में 21 रन बनाकर टीम को पौने तीन सौ के पास पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच विकेट 28  रन में गंवाए. शमी ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके अलावा बुमराह, आर अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. 

 

ये भी पढ़ें

कहां गायब हुए पार्ट टाइम गेंदबाज? जिस तीर से धोनी-गांगुली ने किए सैकड़ों शिकार वो टीम इंडिया में क्यों है दरकिनार

World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित
 SANA SPECIAL: Team India के वो 4 Unlucky खिलाड़ी जो नहीं बना सके Team में जगह, कहां हुई इनसे चूक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share