शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. दोनों ही प्लेयर शानदार फार्म में चल रहे हैं. दूसरे वनडे में गिल ने कमाल का शतक भी जड़ा था, मगर अब ऐसी खबर आ रही है कि राजकोट वनडे में गिल और ठाकुर को आराम दिया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट ने दोनों को आराम देने का फैसला लिया है. दोनों ही राजकोट के लिए उड़ान नहीं भरेंगे. गिल और ठाकुर अब सीधे गुवाहाटी में टीम से जुड़ेंगे, जहां टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप का सफर शुरू करेगी.
ADVERTISEMENT
गिल ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ा था. ये उनके वनडे करियर का ओवरऑल छठा और इस साल का 5वां शतक था. इस साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक लगाए थे. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक- एक शतक ठोका था. उन्होंने इस साल टी20 में भी एक शतक लगाया था. वो इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 1230 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
राजकोट में बदलेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच मोहाली में खेला गया था. गिल पहली बार अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे और उस मैच में गिल का परिवार भी मौजूद था. वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भारत के लिए काफी अहम है, मगर इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था. जसप्रीत बुमराह भी दूसरे मैच से पहले घर गए थे और वो दूसरा वनडे नहीं खेल पाए थे. राजकोट में तीसरे वनडे में टीम बदलेगी. चारों प्लेयर्स राजकोट वनडे में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-