नागपुर टेस्ट मैच से पहले पिच का रोना रोने के बजाए अगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ और कड़ी प्रैक्टिस कर लेते तो पहले दिन शायद उनकी फजीहत ना होती. स्पिनरों के खिलाफ मन में डर बिठाकर जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नागपुर की पिच पर खेलने उतरे तो उसी डर के आगे उन्होंने घुटने टेक दिए. जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन के अंत से पहले ही 177 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए पांच महीने बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने जहां पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की लंका लगा डाली. वहीं अनुभवी आर. अश्विन ने तीन विकेट लेकर रही सही कसर पूरी कर डाली. इस तरह पहला दिन भारत के नाम रहा. रोहित शर्मा ने दिन के अंतिम सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा और 56 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि केएल राहुल टॉड मर्फी के टेस्ट करियर का पहला शिकार बने. जिससे भारत ने दिन के अंत तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए थे और अभी ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है.
ADVERTISEMENT
10 मिनट में गंवाए दो विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर शुरुआती 10 मिनट में ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (एक रन) और उस्मान ख्वाजा (एक रन) को चलता कर डाला. इस तरह 2 रन पर दो विकेट खोने के बाद लंच तक ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने संभाला.
93 रन पर गिरे आठ विकेट
लंच के बाद भारतीय स्पिनरों ने कहर बरपाना शुरू किया और दिन के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दो रन पर दो विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे. मगर लंच के बाद दूसरे सेशन के चौथे और पारी के 36वें ओवर में पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने वाले जडेजा अपने रंग में नजर आए. जडेजा ने सबसे पहले फॉर्म में चलने वाले मार्नस लाबुशेन को स्टंपिंग आउट करवाया. इस तरह लाबुशेन 123 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन बनाकर चलते बने. हालांकि अगली ही गेंद पर जडेजा ने मैट रेनशॉ को एलबीडबल्यू आउट कर डाला. जिससे रेनशॉ पहली गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए.
84 के स्कोर से फिर शुरू हुआ विकेटों के गिरने का सिलसिला
इस तरह 84 रन पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा और चौथा झटका देने के बाद जडेजा ने पारी के 42वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टीव स्मिथ को चकमा दे डाला. स्मिथ जडेजा की गेंद पर हैरान रह गए और जडेजा ने उनके ऑफ स्टंप को उखाड़कर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे स्मिथ 107 गेंदों पोर 7 चौके से 37 रन बनाकर चलते बने. स्मिथ के आउट होने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के बीच 50 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी थी. तभी अश्विन ने कमाल दिखाया और पारी के 54वें ओवर में कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया. वह 33 गेंदों में सात चौके से 36 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हैंड्सकॉम्ब को फिर से जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाया और वह 84 गेंद में चार चौके से 31 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह लगतार विकेट गिरने के चलते ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 173 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे. इसी बीच के सेशन में ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर चली गई.
जडेजा ने जड़ा पंजा
चायकाल के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बनाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रनों पर समेट दिया. इस तरह 84 रन पर तीसरा विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 93 रनों के भीतर अपनी सभी 8 विकेट गंवा डाले. जिसमें भारत की तरफ से सबसे अधिक पांच विकेट जडेजा ने 22 ओवर के स्पेल में 47 रन देकर लिए. जबकि अश्विन ने भी 15.5 ओवर के स्पेल में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा एक-एक विकेट सिराज और शमी ने लिए. वहीं 10 ओवर गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को एक भी विकेट नहीं मिला.
भारतीय बल्लेबाजों का दमखम
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे सेशन तक 177 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा व उनके साथी केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नागपुर की पिच पर छका डाला. इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि पहले दिन के सेकंड लास्ट ओवर में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी ने केएल राहुल को चलता करके अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. राहुल 71 गेंदों में एक चौके से 20 रन बनाकर चलते बने. हालांकि दूसरे छोर पर रोहित शर्मा टिके रहे और उन्होंने 66 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर की 16वीं फिफ्टी पूरी कर डाली. राहुल के आउट होने के बाद नाइटवाचमैन के रूप में अश्विन आए. रोहित जहां 69 गेंदों 9 चौके और एक छक्के से 56 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. जबकि अश्विन 5 गेंदों पर खाता नहीं खोल सके. इस तरह भारत ने पहले दिन के अंत तक 24 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाए.
ADVERTISEMENT










