IND vs AUS : पिच का रोना फैलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर अश्विन ने साधा निशाना, कहा - पाकिस्तान में भी...

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के नौ फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (India vs Australia) दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के नौ फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (India vs Australia) दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिच को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा और कहा कि उनकी टीम के साथ धोखा हुआ है. क्योंकि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को वैसी पिच अभ्यास करने के लिए नहीं दी है. जैसी पिच पर मैच खेला जाना है. जिस पर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने करारा जवाब दे डाला है.

 

पिच को लेकर दिया ये बयान 
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली और वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले उस्मान ख्वाजा व स्टीव स्मिथ ने कहा था कि उन्हें उस तरह की पिच ट्रेनिंग के दौरान नहीं मिली है. जैसी पिच मैच में इस्तमाल होती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां इन दिनों बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है. वहीं टीम इंडिया नागपुर में ट्रेनिंग कर रही है.

 

हीली ने क्या कहा ?
हीली ने सीरीज से पहले कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आकर सहज महूस ना करे. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया को मैच जैसी पिच अभ्यास के लिए नहीं दी गई है. इस कदम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को एक नया स्पार्क दे दिया और इंट्रेस्टिंग भी बना डाला है. हमने देखा कि स्मिथ और ख्वाजा ने आपत्ति जताई है और बड़ी सीरीज से पहले कुछ ऐसा विवादित होते भी रहना चाहिए.

 

अश्विन ने दिया ये जवाब 
वहीं पिच का रोना फैलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पलटवार करते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पाकिस्तान दौरे पर भी प्रैक्टिस मैच खेलने से मना कर दिया था. ठीक उसी तरह भारत में भी उन्होंने प्रैक्टिस मैच नहीं खेला. वह सिर्फ अभ्यास करके ही ज्यादा खुद को संतुलित समझते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पाकिस्तान जैसी ही पिच पर अभ्यास किया था. ठीक उसी तरह भारत आने से पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में उसी तरह की पिच बनाकर अभ्यास किया है. इस तरह आप खुद विदेशों में ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि उससे शरीर में एक अलग तरह की थकान होती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share