भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही टीमों के लिए इस सीरीज में प्रतिष्ठा दांव पर लगी होगी. भारत जहां अपने घर में पिछले 10 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है और ऑस्ट्रेलिया इस सिलसिले को तोड़ने के लिए बेसब्र है. ये दोनों टीमें जब भी टकराती हैं तो बड़े रन देखने को मिलते हैं और बल्लेबाज कई कमाल करते हैं. लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जिनके नाम खराब रिकॉर्ड हो जाते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का. बॉर्डर गावस्कर सीरीज की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम हैं.
ADVERTISEMENT
बैटिंग से ज्यादा अपनी बॉलिंग से मशहूर इशांत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 12 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं. उन्होंने इस ट्रॉफी के दौरान 25 टेस्ट खेले हैं. इनमें 13 बार नॉट आउट रहते हुए 179 रन बनाए हैं. अधिकतर मौकों पर वे 10 या 11 नंबर पर ही बैटिंग के लिए उतरते हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा है. इशांत के बाद जीरो पर सर्वाधिक बार आउट होने में भारत के ही अजीत अगरकर का नाम आता है. वे नौ टेस्ट में आठ बार खाता खोलने में नाकाम रहे. उनका सर्वोच्च स्कोर इन दोनों देशों की टेस्ट सीरीज के दौरान नाबाद 44 रन रहा है.
अगरकर के बाद लिस्ट में एक भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम है. भारत के जहीर खान और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन सात-सात बार जीरो पर आउट हुए हैं. जहीर ने इन दोनों देशों के बीच हुए 19 टेस्ट में हिस्सा लिया और नाबाद 57 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. लायन ने अभी तक 22 टेस्ट खेले हैं और 38 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वर्तमान में खेल रही दोनों टीमों के खिलाड़ियों में सर्वाधिक जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड उनके नाम हैं. उनकी संख्या सात से आगे जा सकती है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक डक वाले बड़े नाम (Most ducks in Border Gavaskar Trophy in Hindi)
एडम गिलक्रिस्ट-चार (18 टेस्ट)
रिकी पोंटिंग- चार (29 टेस्ट)
सचिन तेंदुलकर- चार (34 टेस्ट)
विराट कोहली- तीन (20 टेस्ट)
चेतेश्वर पुजारा -तीन (20 टेस्ट)
वीरेंद्र सहवाग- तीन (22 टेस्ट)
वीवीएस लक्ष्मण- तीन (29 टेस्ट)
राहुल द्रविड़- तीन (32 टेस्ट)
ADVERTISEMENT










