IND vs AUS: क्या स्टीव स्मिथ ने पकड़ ली टीम इंडिया की चाल? कहा- हमारे पास अश्विन के लिए सारे औजार मौजूद

भारत के खिलाफ

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Ind vs Aus) स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. इस बीच उन्होंने भारत की रणनीति का भी खुलासा कर दिया है. लेकिन इन सबके बीच स्टीव स्मिथ ने आर अश्विन का तोड़ निकाल लिया है.  चार मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी है. आर अश्विन भारत के सबसे बड़े हथियार हैं और इस एक गेंदबाज का खौफ फिलहाल पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में है.

 

अश्विन के लिए सारे औजार मौजूद
स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, आर अश्विन का सामना करने के लिए हमारी किट बैग में सभी औजार मौजूद हैं. हमने बैंगलोर में अच्छे से ट्रेनिंग की. लड़के अच्छा कर रहे हैं. पिच को देखकर यही लग रहा है कि ये स्पिनर्स की मदद करेगी और हमारे लेफ्ट हैंडर्स को इसका सामना करना होगा. भारतीय टीम तीन स्पिनर्स खिला सकती है. वहीं पिच पर थोड़ी फिसलन देखने को मिल सकती है. पिच का एक हिस्सा काफी सूखा नजर आ रहा है.

 

ग्रीन का खेलना मुश्किल
स्मिथ ने महेश पिथिया को लेकर कहा कि, वो बिल्कुल अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं. हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. अश्विन अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उनका सामना करने के लिए सभी औजार मौजूद हैं. कैमरन ग्रीन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के उप- कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि ग्रीन बाहर हैं क्योंकि उन्होंने नेट्स में अभ्यास नहीं किया. स्मिथ ने कहा कि, मुझे लगता है कि, उन्होंने अब तक तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है. स्मिथ ने आगे कहा कि, ग्रीन के न रहने से ओपनिंग टेस्ट में टीम को तीन स्पिनर्स के साथ जाने में मुश्किल आ सकती है.

 

अपनी बल्लेबाजी को लेकर स्मिथ ने कहा कि, मुझे लगता है कि मैं अच्छी जगह पर हूं और मैं इस सीरीज में अच्छा करने के लिए तैयार हूं. वहीं हेजलवुड की चोट को लेकर स्मिथ ने कहा कि, टीम को बड़ा झटका लगा है. लेकिन लांस मोरिस और स्कॉट बोलैंड ने अच्छा किया है. उनका नेचुरल लेंथ टीम की मदद कर सकता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share