भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इसको लेकर जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वहीं पहले मैच की टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को पहली बार डेब्यू का मौका दिया जाने पर कई दिग्गजों ने अपनी राय रखी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अभी तक तीन शतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. जिसके बाद से हर कोई उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका दिए जाने पर जोर दे रहा है. इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "मेरे विचार से सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उसके अंदर केएल राहुल और शुभमन गिल जैसी ही क्षमता है. जिसके कारण वह भी टेस्ट क्रिकेट में जगह पाने का हकदार है और उसके नाम पर भी विचार किया जाना चाहिए. मैं कोई अटल फैसला नहीं ले सकता लेकिन हां मैं चाहता हूं कि इन तीनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए."
कोहली बनाम लायन की जंग
वहीं नागपुर टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होंगी. टी20 और वनडे क्रिकेट में शतकों का सूखा समाप्त करने वाले कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में भी शतक का सूखा समाप्त करना चाहेंगे. पिछली बार साल 2019 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया था. इस तरह तेंदुलकर ने आगे कोहली को लेकर कहा कि जैसे एक समय लोग शेन वॉर्न बनाम सचिन तेंदुलकर की जंग कहते थे. ठीक उसी तरह इस समय कोहली बनाम नाथन लायन की जंग मानी जा रही है. हर कोई ऐसी लड़ाई देखना चाहता है. हालंकि जब मेरे बारे में बात होती थी. तब मैंने कहा भी था कि वॉर्न बनाम तेंदुलकर नहीं बल्कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच है. इसके अलावा कोहली ने जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट खेला है. ऐसा लग रहा था कि वह जो करना चाह रहा था. उसे लेकर सुनिश्चित था.
ADVERTISEMENT










