INDvsAUS: 110 गेंद में 9 विकेट गिरे तो ऑस्ट्रेलिया में हंगामा हो गया! कोई गुस्सा तो किसी को लगा आपदा आ गई

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने देश के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने देश के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने सुबह एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी टीम पहले सत्र में ही 113 रन पर ढेर हो गई. मेहमान बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए. उसके पांच बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हुए जिनमें स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस और मैथ्यू कुह्नमैन भी शामिल हैं.

 

पूर्व कप्तान बॉर्डर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हड़बड़ी दिखाई और किसी भी बल्लेबाज ने रक्षात्मक खेल खेलने की कोशिश नहीं की. बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, ‘मैं निराश हूं, मैं स्तब्ध हूं. जिस तरह से हमने आज बल्लेबाजी की उस पर मुझे गुस्सा आ रहा है. उन्होंने हड़बड़ी दिखाई और बेहद लचर बल्लेबाजी की. किसी ने भी टिकने की कोशिश नहीं की. किसी ने भी रक्षात्मक खेल खेलकर विकेट पतन का प्रवाह को रोकने की कोशिश नहीं की. वे हर गेंद पर स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप खेलकर बस आउट हो रहे थे.’

 

'ऐसा लग रहा था जैसे आपदा आ गई'

 

पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन ने कहा कि वह जो कुछ देख रहे थे उस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘मैं जो कुछ देख रहा था उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. वे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने कल शाम को अच्छी बल्लेबाजी की थी. उनका रक्षण अच्छा था और उन्होंने हावी होकर खेलने का प्रयास किया, लेकिन आज हमने जो कुछ देखा वह आपदा जैसा था.’

 

हसी बोले- जीत का मौका गंवाया

 

पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास जीत का मौका था लेकिन उसने उसे गंवा दिया. उन्होंने कहा, ‘वे बहुत निराश होंगे. आज का खेल शुरू होने से पहले उनका पलड़ा भारी था लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने मौका गंवा दिया. उनमें से अधिकतर ने भारतीयों को अपने विकेट इनाम में दिए.’

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

INDvsAUS: भारत की वनडे टीम की घोषणा, 10 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, पहले वनडे से रोहित शर्मा बाहर

INDvsAUS: रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म पर की केएल राहुल की तरफदारी, बोले- उसने विदेश में शतक लगाए हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share