बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वही टीम रखी गई है जो पहले दो टेस्ट में खेले थे. केएल राहुल अभी भी टीम में बने हुए हैं. हालांकि आखिरी दो टेस्ट के लिए राहुल के नाम के आगे उपकप्तान नहीं लिखा हुआ है. पहले दो टेस्ट के लिए वे उपकप्तान थे. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा था. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा है. दिल्ली टेस्ट के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि काबिल खिलाड़ियों को टीम में मौके मिलते रहेंगे.
जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं और बाहर हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं है. लग रहा है कि उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी आईपीएल के जरिए ही होगी. उनादकट आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आ गए हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए दिल्ली टेस्ट की टीम इंडिया से रिलीज किया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि आखिरी दो टेस्ट में वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट कब-कहां होंगे
तीसरा टेस्ट- इंदौर (1-5 मार्च)
चौथा टेस्ट- अहमदाबाद (9-13 मार्च)
ये भी पढ़ें