IND vs AUS : 25000 रनों से कोहली ने अपने घर में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग छूटे काफी पीछे

IND vs AUS : 25000 रनों से कोहली ने अपने घर में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग छूटे काफी पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के घर दिल्ली में खेला जा रहा है. जिस मैदान से कोहली ने क्रिकेट का आगाज किया था. उसी मैदान पर विराट कोहली ने अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) मिलाकर 25000 रनों के मुकाम को पार करने वाले दुनिया के 6वें जबकि सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिस कड़ी में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे कई दिग्गजों को पछाड़ डाला है.

 

ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 113 रनों पर समेटने के बाद भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया को 39 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. जिसके बाद मैदान में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए और उन्होंने जैसे ही बल्ले से पारी के 12वें ओवर में नाथन लायन की गेंद पर चौका जड़ा. उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे हो गए. इस तरह कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 549वीं पारी में सबसे तेजी से 25000 रनों के मुकाम को पारी किया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम को 577वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में 25000 रनों के मुकाम को हासिल किया था.  

 

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी:-

 

विराट कोहली - 549 पारी
सचिन तेंदुलकर - 577 पारी
रिकी पोंटिंग - 588 पारी

जैक्स कैलिस - 594 पारी

कुमार संगकारा - 608 पारी

महेला जयवर्धने - 701 पारी

 

20 रन पर आउट हो गए कोहली 

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर समेटने में टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 42 रन देकर सात विकेट चटकाए. जबकि बाकी के तीन विकेट अश्विन ने लिए. इस तरह 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट पर 69 रन बना लिए थे. जिसमे विराट कोहली 31 गेंदों पर तीन चौके से 20 रन बनाकर चलते बने. जबकि चेतेश्वर पुजारा 17 रन पर नाबाद क्रीज पर बने हुए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Final : टीम इंडिया से हुआ बाहर, 9 विकेट चटकाकर बना चैंपियन, सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर जीता रणजी ट्रॉफी खिताब

NZ vs ENG : 15 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जीती इंग्लैंड, 'बैजबॉल' के आगे कीवी टीम को 267 रनों से मिली हार