INDvsAUS: 'टीम इंडिया लकी है कि उसके पास रोहित शर्मा जैसा कप्तान है' राहुल द्रविड़ ने क्यों कहा ऐसा

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को कहा कि टीम बहुत भाग्यशाली है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के स्तर के खिलाड़ी से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा क्षमतावान खिलाड़ी मौजूद है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को कहा कि टीम बहुत भाग्यशाली है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के स्तर के खिलाड़ी से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा क्षमतावान खिलाड़ी मौजूद है. कोहली ने जनवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कप्तान का पद छोड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में दूसरे टेस्ट में छह विकेट की जीत के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने बरकरार रखने के बाद द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के इस खिलाड़ी का ड्रेसिंग रूम में सब सम्मान करते हैं.

 

द्रविड़ ने कहा, ‘वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो लंबे समय से टीम में है. इस तरह के व्यक्ति जो ज्यादा नहीं बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं तो सब सुनते हैं. वह ड्रेसिंग रूम और खिलाड़ियों की बहुत परवाह करते हैं. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि रोहित ने विराट जैसे किसी व्यक्ति से नेतृत्व संभाला.’

 

रोहित ने किसे दिया जीता का क्रेडिट

 

कप्तान रोहित ने मैच में भारत को जीत दिलाने के का श्रेय रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी को दिया. जडेजा ने दूसरी पारी में 42 रन पर सात विकेट चटकाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिये जबकि अश्विन ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए. जडेजा और अश्विन की फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई. इस हार ने भारत में सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 19 साल का इंतजार और बढ़ गया.

 

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘एक दिन पहले की स्थिति को देखकर यह कह सकते है कि जिस तरह से हमने वापसी की वह काफी शानदार था. पहली पारी में हम सिर्फ एक रन से पीछे थे लेकिन मुझे लग रहा था कि हम काफी पीछे हो गये है क्योंकि हमें चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी थी. गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. आज सुबह नौ विकेट लेना काबिले तारीफ है. और फिर हमने बल्ले से अपना काम पूरा किया.’

 

रोहित ने कहा कि पहली पारी में जडेजा और कोहली के बाद अक्षर पटेल और अश्विन की साझेदारियों ने टीम की जीत की नींव रखी. उन्होंने कहा, ‘इन चार पारियों में कई ऐसे उतार-चढ़ाव वाले पल रहे लेकिन मुझे लगता है कि जडेजा और कोहली के बाद अक्षर पटेल और अश्विन की साझेदारियां शानदार थी. इससे मैच का रुख हमारी ओर मुड़ा.’

 

जडेजा ने दिल्ली टेस्ट पर क्या कहा


प्लेयर ऑफ द मैच जडेजा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ स्वीप शॉट खेलने का विकल्प चुना जो सही नहीं रहा. उन्होंने कहा, ‘ऐसी पिच मेरी गेंदबाजी के लिए मुफीद है क्योंकि कुछ गेंद स्पिन करती है और कुछ नीची रहती है. मुझे पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए गेंद सीधा रखने पर ध्यान दे रहा था. मुझे पता था कि वे रन की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ विकेट के सीध में गेंदबाजी करने की थी. अगर वे गलती करते हैं, तो मेरे पास मौका रहता. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है.’

 

पैट कमिंस क्या बोले


बल्लेबाजों के स्वीप शॉट पर आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हर कोई अपने खेल को अपने तरीके को नियंत्रित करता है, कुछ गेंदों पर आपका नाम लिखा (आउट होने के लिए) होता है. लेकिन हमें शॉट चयन पर समीक्षा की आवश्यकता है, क्या हमने सही काम किया है? हमारे लिए दोनों मैच निराशाजनक रहे, विशेष रूप से यह मुकाबला. इस मैच में हमने भारत पर दबाव बना लिया था और भारत में ऐसा अक्सर नहीं होता है. हम उसे जारी नहीं रख सके.’

 

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

INDvsAUS: भारत की वनडे टीम की घोषणा, 10 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, पहले वनडे से रोहित शर्मा बाहर

INDvsAUS: रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म पर की केएल राहुल की तरफदारी, बोले- उसने विदेश में शतक लगाए हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share