भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट मैच हरी-भरी पिच पर हो सकता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसे संकेत दिए हैं. उन्होंने इंदौर टेस्ट से पहले पत्रकारों से बातचीतमें कहा कि अगर भारत ने इंदौर टेस्ट जीत लिया और सीरीज में 3-0 से बढ़त ले ली तो आखिरी टेस्ट घसियाली पिच पर खेला जा सकता है. रोहित शर्मा के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट हरी पिच के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है. भारत चार टेस्ट की सीरीज में अभी 2-0 से आगे है. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए एक मैच और जीतना है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून के बीच दी ओवल में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के चलते ही अहमदाबाद में हरी पिच पर खेल सकता है. पहले भी ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने विदेशी दौरों से पहले तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाई हैं. 2017-18 के सीजन में साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले भारत ने कोलकाता में ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की पिच पर मैच खेला था. उस मैच में 35 विकेट गिरे थे इनमें से 32 शिकार तेज गेंदबाजों ने किए.
क्या शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में आएंगे?
रोहित शर्मा ने कहा कि इंदौर में जीतने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए अहमदाबाद में हरी पिच हो सकती है. हालांकि तब टीम सेलेक्शन मुश्किल होगा क्योंकि तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर भारत शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में रखता है. लेकिन वर्तमान सीरीज में शार्दुल टीम का हिस्सा नहीं है. साथ ही एक महीने से उन्होंने किसी तरह का क्रिकेट भी नहीं खेला है. उन्होंने हाल ही में शादी की है. रोहित ने कहा, 'निश्चित रूप से इस बात की संभावना है. हम पहले ही बात कर चुके हैं. हमें खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रखना होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'शार्दुल ठाकुर अहम है क्योंकि वह हमारे प्लान का हिस्सा है. मुझे नहीं पता कि वह कितना तैयार है, उसकी हाल ही में शादी हुई है. मुझे नहीं पता कि उसने कितने ओवर बॉलिंग की है. यदि हमें यहां वह रिजल्ट मिल जाता है जो हम चाहते हैं तो अहमदाबाद में कुछ अलग हो सकता है.'
ये भी पढ़ें
NZ vs ENG: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार 1 रन से जीती कोई टीम, फॉलोऑन खेलकर जीतने का ये चौथा मौका
ADVERTISEMENT