Border-Gavaskar series: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज कब, कहां, कितने बजे से देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से टीम इंडिया (Aus vs Ind) का सबसे बड़ा टेस्ट होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar Series) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया की जीत उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा देगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में है. पिछली तीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारत ने साल 2016/17 में घर पर टाइटल जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2018-19 में सीरीज पर कब्जा किया था. वहीं भारत ने 2021-21 में 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से टीम इंडिया (Aus vs Ind) का सबसे बड़ा टेस्ट होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar Series) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया की जीत उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा देगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में है. पिछली तीन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारत ने साल 2016/17 में घर पर टाइटल जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2018-19 में सीरीज पर कब्जा किया था. वहीं भारत ने 2021-21 में 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी.

 

नागपुर की पिच को पूरी तरह स्पिनरों के लिए तैयार किया गया है और इसी का खौफ फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई खेमे में है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहला टेस्ट आप कब और कहां देख सकते हैं.

 

कब और कहां
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से सुबह 9:30 बजे से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच नागुपर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय फैंस इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे और ऑनलाइन के लिए उन्हें डिज्नी+हॉटस्टार ऐप का सहारा लेना होगा. टीवी ब्रॉडकास्ट के लिए फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

कैसी है पिच
पिच की लेटेस्ट रिपोर्ट से यही पता चल रहा है कि ये पिच पूरी तरह स्पिनर्स की मदद करने के लिए बनाई गई है. यानी की भारतीय स्पिनर्स इस पिच पर कमाल कर सकते हैं और घरेलू कंडीशन का जमकर फायदा उठा सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय बल्लेबाजों ने भी स्पिनर्स के खिलाफ घुटने टेके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स को मैदान पर उतारना चाहेगी जिसमें सबसे बड़ा नाम नाथन लॉयन का है.

 

पूरा शेड्यूल


टेस्‍ट सीरीज 
पहला टेस्‍ट : 9 से 13 फरवरी, नागपुर (9.30 am)
दूसरा टेस्‍ट : 17 से 21 फरवरी, दिल्‍ली (9.30 am) 
तीसरा टेस्‍ट : 1 से 5 मार्च, धर्मशाला (9.30 am)
चौथा टेस्‍ट : 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद (9.30 am)  

 

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share