विराट कोहली ने एक टांग पर बैंडेज लगाकर किया अभ्यास, केएल राहुल ने भी तीसरे टेस्ट से पहले घंटों बहाया पसीना, VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंदौर टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहा रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंदौर टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट के बाद परिवार के साथ समय बिताने का समय मिला था. जिसके बाद 25 तारीख से सभी खिलाड़ियों को इंदौर कैंप में शामिल होना था. ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से तीसरा टेस्ट खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी है और तीसरा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करना चाहती है.

 

BCCI ने किया टीम इंडिया का वीडियो शेयर

 

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने जमकर पसीना बहाया. टीम इंडिया के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल ने घंटों तक अभ्यास किया. इसके अलावा विराट कोहली ने एक टांग पर बैंडेज लगाकार बल्लेबाजी की और स्पिनर्स को जमकर खेला.

 

 

 

सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया तैयार

 

भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की लीड ले चुकी है. रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की धांसू गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया था. ऑस्ट्रेलियाई का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने कुछ खास नहीं कर पाया.

 

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया बदलाव कर सकती है क्योंकि केएल राहुल फॉर्म में नहीं हैं. उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. लेकिन फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि राहुल को तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया आखिरी मौका दे सकती है. अगर टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीतती है तो चौथे टेस्ट में कुलदीप यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.

 

तीसरे टेस्ट और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

 

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के इस खूंखार गेंदबाज ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहा- इंदौर टेस्ट खेलने के लिए हूं तैयार

NZ vs ENG: क्या स्टोक्स से हो गई बड़ी चूक? विलियमसन ने न्यूजीलैंड की करवाई मैच में वापसी, अंग्रेजों को बनाने हैं 210 रन

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share