भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसका पूरा फायदा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने उठाया. जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई. इसी दौरान कभी क्रिकेट के मैदान में घास काटने और पानी डालने वाले काम करने वाले नाथन लायन ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाए और अब वह शेन वॉर्न व अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
लायन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अपनी कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी से चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और केएस भरत को चलता किया. इस तरह नाथन लायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर डाले. जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए वह 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 6वें गेंदबाज बन गए हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने के मामले में वह सिर्फ शेन वॉर्न से ही पीछे रह गए हैं. लायन ने अपने करियर के 146वें टेस्ट मैच की 252वीं इनिंग में 500 विकेट पूरे किए. जबकि वॉर्न ने 244 पारी में ये मुकाम हासिल किया था.
सबसे तेज 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज:
शेन वॉर्न - 244 पारी
नाथन लायन - 252 पारी *
मिचेल स्टार्क - 256 पारी
ग्लेन मैक्ग्रा - 258 पारी
ब्रेट ली - 267 पारी
मिचेल जॉनसन - 272 पारी
ग्राउंड स्टाफ का करते थे काम
वहीं लायन के क्रिकेटर बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. लायन का जन्म न्यू साउथ वेल्स में हुआ और इसके बाद वह एडिलेड के मैदान में ग्राउंड स्टाफ की नौकरी करने लगे. इसी दौरान एक बार साल 2011 में अभ्यास मैच के दौरान रेडबैक्स की टीम को एक गेंदबाज की कमी खली. तभी कोच को किसी साथी ने कहा कि ग्राउंड में पानी डालने और घास काटने का काम करने वाला लायन भी शानदार स्पिनर है. कोच ने लायन को बुलाया और यहीं से वह दिन दूनी रात चौगुनी प्रगित करते हुए आगे बढ़ते चले गए.
जडेजा ने भी किया बड़ा कारनामा
वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं. जबकि इसी मैच में लायन के बाद यही कारनामा टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी किया. जडेजा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 से अधिक रन हो चुके हैं और ऐसा करने वाले वह कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बने हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










