भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जहां भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम इंडिया की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की नो बॉल टीम इंडिया के लिए सिरदर्द जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए संजीवनी बूटी साबित हो गई. जडेजा लगातार टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल फेंकते आ रहे हैं और अभी तक बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कुल 8 नो बॉल फेंक चुके हैं. इतना ही नहीं इन गेंदों पर जडेजा ने आउट भी किया मगर नो बॉल होने के चलते बल्लेबाज को जीवनदान मिले. ऐसे में जानते हैं कि जडेजा अभी तक टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल कितनी बार नो बॉल फेंक चुके हैं और इसके चलते उन्हें कितने विकेट मिलते-मिलते रह गए हैं.
ADVERTISEMENT
50 से अधिक नो बॉल फेंक चुके हैं जडेजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले जडेजा हर एक चीज शानदार तरीके से कर रहे है. मगर नो बॉल उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. जडेजा अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक 50 से अधिक नो बॉल फेंक चुके हैं. जिसमें उन्होंने 9 बार बल्लेबाजों को आउट भी किया है. मगर गेंद नो बॉल होने के चलते ये विकेट उनके खाते में नहीं जा सके. कुछ ऐसा ही नजारा इंदौर टेस्ट मैच में भी देखने को मिला.
लाबुशेन का विकेट पड़ा महंगा
इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शून्य पर आउट कर डाला था. मगर गेंद चेक किए जाने पर उनका पैर आगे जा रहा था. जिससे गेंद को नो बॉल दे दिया गया और यहीं से मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड मजबूत हो गई. लाबुशेन को जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने ख्वाजा के साथ 96 रन की साझेदारी निभा डाली. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जडेजा की यही नो बॉल काफी भारी पड़ी. इस एक गेंद से ऑस्ट्रेलिया आगे हो गया और उसने पहले दिन के अंत तक भारत के 109 रनों के जवाब में चार विकेट पर 156 रन बना डाले थे.
इस सीरीज में अभी तक 8 नो बॉल
इस तरह इंदौर टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि पिछले दिल्ली और नागपुर टेस्ट मैच में भी जडेजा के नो बॉल फेंकने का सिस्लिसला जारी रहा था. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा कुल मिलाकर 8 नो बॉल फेंक चुके हैं और इसमें तीन बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जीवनदान मिल चुका है. मतलब कि जडेजा ने उन्हें आउट किया और नो बॉल के चलते भारत को विकेट नहीं मिला. हालांकि पिछले दो मैचों में जडेजा की नो बॉल तो भारी नहीं पड़ी थी. लेकिन इस मैच में नो बॉल का खमियाज भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT